उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

मोदी-शाह के बाद अब नड्डा का चुनावी रोडमैप तैयार, प्रदेश में लगेगी केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी

डेस्‍क। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों का रोडमैप तैयार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब जेपी नड्डा प्रदेश के दौरे पर हैं। जेपी नड्डा के इस दौरे के बाद उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का सिलसिलेवार तरीके से आना शुरू हो जाएगा। जिस मंत्री का जो विभाग होगा उससे संबंधित पूरी हुई योजनाएं या आगामी योजनाओं का शिलान्यास भी अगले महीने से कराएं जाने की रणनीति बन चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी और संघ ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भी कोर कसर बाकी ना रहे इसकी तैयारियों की बैठक पिछले सप्ताह ही की जा चुकी है। बैठक में शामिल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पूरी चुनाव कमान अब केंद्र के हाथ में आ चुकी है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय महासचिव और तमाम पदाधिकारियों ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक अगले महीने से केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्रियों को उनके विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के पूरा होने पर शुभारंभ और नई योजनाओं को लॉन्च करने के लिए उत्तर प्रदेश में आना होगा। इस रणनीति के तहत न सिर्फ उत्तर प्रदेश के मंत्री बल्कि और भी बहुत सारे मंत्रियों को सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश पर फोकस करने के लिए लगाया गया है।

इसके लिए बाकायदा उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने न सिर्फ केंद्रीय मंत्रियों की पूरी लिस्ट तैयार की है बल्कि आलाकमान से चर्चा करने के बाद उसे फाइनल भी कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्रियों के आने का जो सिलसिला शुरू होगा वह विधानसभा के चुनावी उफान तक बना रहेगा। पार्टी का कहना है कि यह वे योजनाएं हैं, जिन्हें पहले से शुरू किया जा चुका है और अब वक्त रहते उन्हें पूरा करने के साथ जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बहुत सी नई योजनाओं का शुभारंभ भी किया जाना है।


कोशिश यही की जा रही है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले नए कार्यों की पूरी सूची तैयार कर उसे जमीन पर उतार दिया जाए। केंद्रीय संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का एक-एक दौरा और उत्तर प्रदेश में तय किया जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने बनारस में आकर उत्तर प्रदेश के चुनावों का बिगुल तो बजा ही दिया था। रही सही कसर गृह मंत्री अमित शाह के लखनऊ दौरे ने पूरी कर दी और पूरी तरीके से माहौल को विधानसभा चुनाव के अनुसार ढाल दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचने के बाद न सिर्फ अवध क्षेत्र बल्कि ब्रज क्षेत्र और पूर्वांचल के अलावा पूरे प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से और जिला पंचायत अध्यक्षों से भी मुलाकात कर उनकी तैयारियां और पार्टी की रणनीतियों को साझा करेंगे। फिलहाल पार्टी का पूरा ध्यान हमेशा की तरह बूथ को मजबूत करने का है। इसके लिए पहले से ही केंद्रीय संगठन की ओर से प्रदेश स्तर और फिर प्रदेश स्तर से जिला स्तर और उसके बाद विधानसभावार पूरी योजनाओं को साझा किया जा चुका है।

पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक भाजपा का इस बार का लक्ष्य नए वोटर को अपने साथ जोड़ने का है। इसके लिए बीते कुछ समय से ही संगठन के कार्यकर्ता रूपरेखा तैयार कर और उनसे जुड़ने के बाद मिलने वाले फीडबैक को भी लेकर ऊपर तक साझा कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा बेहद मजबूत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने से न सिर्फ कार्यकर्ताओं बल्कि पदाधिकारियों का भी उत्साहवर्धन होगा क्योंकि यहां सभी लोग जी जान से 2022 के चुनावों में पहले से ही लगे हुए हैं, अब नए जोश के साथ और तेजी से काम करना शुरू करेंगे।

Share:

Next Post

शनिवार के दिन करें ये उपाय, शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, बरसेगी कृपा

Sat Aug 7 , 2021
आज का सावन महीनें का शनिवार है और सावन के माह का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है। सावन के महीने में पड़ने वाले शनिवार (Saturday) का भी विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। शनि […]