इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिल माफ करने की घोषणा के बाद पलटी सरकार, विरोध करेगी कांग्रेस

  • चुनाव के वक्त हुई थी घोषणा, लेकिन अब छोटे-छोटे घरों में हजारों के बिल आने लगे

इंदौर। चारों ओर से ज्यादा बिल आने की समस्या को लेकर कांग्रेस अब इसका विरोध करने जा रही है। कांग्रेसियों का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री ने बिल माफ करने का वादा तो किया, लेकिन अब बढ़े हुए बिल आ रहे हैं और उस पर पेनल्टी भी लगाई जा रही है। कांग्रेसियों ने एमडी को एक ज्ञापन भी सौंपा।


कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से बिलों में छूट देने और एक किलोवॉट तक के बिलों को माफ करने की घोषणा की गई थी। यह राहत कोरोना काल को देखते हुए दी गई थी। 2020 में की गई इस घोषणा को एक साल बीत गया, लेकिन पूरी तरह से लोगों के बिल माफ नहीं हुए। इस संबंध में कल विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक को कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन सौंपा। सोहराब पटेल एवं सरफराज अंसारी ने बताया कि बिलों में पुरानी राशि जुडक़र आ रही है और उस पर पेनल्टी भी जोड़ी जा रही है, जिससे बिल हजारों रुपए में आ रहे हैं। इसके बाद अब बिजली कंपनी के अधिकारी उनके घर जाकर डरा-धमकाकर बिजली बिल भरने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेसियों ने राशि काटकर बिल जमा करवाने की अपील की है।

Share:

Next Post

बुध और सूर्य की युति से इस दिन बनेगा यह शुभ संयोग, इन 4 राशि वालों को मिलेगा लाभ

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्‍ली। ज्योतिष में बुध और सूर्य(Mercury and Sun) की युति को शुभ माना जाता है। इस समय बुध धनु राशि में विराजमान हैं। 16 दिसबंर को सूर्य भी धनु राशि (sagittarius) में विराजमान हो जाएंगे। सूर्य और बुध के एक ही राशि यानी धनु राशि (sagittarius) में रहने से बुधादित्य योग का निर्माण हो […]