बड़ी खबर

करारी हार के बाद कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर निकाली भड़ास, कहा- सनातन का श्राप…

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना (Counting of votes for Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh and Telangana assembly elections) जारी है. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी आगे निकलती दिख रही है और तेलंगाना केसीआर पिछड़ती दिख रही है. यहां कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना है. कांग्रेस की पराजय को लेकरकांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सनातन का श्राप कांग्रेस को ले डूबा. बता दें कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस का शासन था और इन राज्यों में कांग्रेस पिछड़ रही है. कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि सनातन का विरोध देश में किसी को स्वीकार नहीं है. कांग्रेस यदि सनातन का विरोध करती रहेगी तो वह हारती रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म का लगातार विरोध कर रही है. वह हिंदू धर्म के खिलाफ चुनावी मैदान में है. जातीय राजनीति को मुद्दा बनाया जा रहा है, जो देश के लोगों को स्वीकार नहीं है.

आचार्य प्रमोद ने कहा कि कांग्रेस यदि चुनाव जीतना चाहती है, तो उसे महात्मा गांधी के रास्ते पर चलना होगा, लेकिन कांग्रेस काल मार्क्स के मार्ग पर चल रही है. इस परंपरा को बदलना होगा. महात्मा गांधी की बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम के भजन से होती थी, लेकिन कुछ नेता सनातन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा किकांग्रेस यदि ऐसे नेताओं को पार्टी से नहीं निकाला, तो कांग्रेस की हालत एआईएमआईएम जैसी हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. सनातन का विरोध ने हमें ले डूबा है.


बता दें कि मतगणना के रुझानों के अनुसार तेलंगाना के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस काफी पीछे है. वहीं, तेलंगाना के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके के.चंद्रशेखर राव कामारेड्डी और गजबेल दोनों सीटों पर काफी पीछे चल रहे हैं. राज्य में पार्टी भी हार की ओर बढ़ रही है. मुख्यमंत्री का पिछड़ना भी बेहद असहज करने वाला है.

उधर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अकल्पनीय नुकसान का सामना करना पड़ता दिख रहा है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई आला नेता और मंत्री पीछे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कड़ी टक्कर की बात के बावजूद ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दी गई थी, लेकिन चार घंटे की गिनती के बाद स्थिति बीजेपी के पक्ष में जाता दिख रहा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. रमन सिंह ने दावा किया है कि पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.

Share:

Next Post

3 राज्यों में क्या है आम आदमी पार्टी का हाल? नहीं खुला खाता, जानिए अपडेट

Sun Dec 3 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना (Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana) में मतगणना जारी है. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान (MP, Chhattisgarh and Rajasthan) में जहां बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाती दिख रही है. दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी एमपी, छत्तीसगढ़ और […]