मनोरंजन

लता मंगेशकर के निधन के बाद अंकिता लोखंडे ने की ऐसी हरकत, लोगों ने जमकर लगाई फटकार


डेस्क। स्वर कोकिला लता मंगेशकर हो गए एक दिन बीत हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी मानो दिल इस बात को मानने के लिए ही तैयार नहीं है। रविवार, 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह गईं लता मंगेशकर के जाने से हर शख्स दुखी है। रविवार सुबह जिस किसी ने भी इस खबर को सुना उसकी आंखें भीग गई।

उम्र के इस पड़ाव पर भी लता जी के जाने का दुख सभी का दिल चीर रहा था। देश गमहीन था और लोग स्तब्ध थे। लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही जहां पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। तो वहीं, सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी एक हरकत की वजह से बुरी तरह आलोचनाओं का शिकार हो गईं।

दरअसल, लंबी बीमारी के बाद 92वें साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वालीं लता मंगेशकर कोई याद कर जहां सभी लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे थे। वहीं दूसरी तरफ लता जी के निधन के बाद अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। हालांकि यह वीडियो लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने या उन्हें याद करने के लिए नहीं था। दरअसल इस वीडियो में अभिनेत्री अपने पति के साथ एंजॉय करती नजर आ रही थीं।


अभिनेत्री अंकिता लोखंडे द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह अपने पति विक्की जैन के साथ कार में नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं इस वीडियो में वह हार्डी संधू के मशहूर गाने बिजली बिजली पर डांस करती भी दिख रही थीं। अंकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर डाला।

अंकिता लोखंडे को ट्रोल करते हुए यूजर्स ने उन्हें लता मंगेशकर के निधन की याद दिलाई। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘थोड़ा तो शोक मना लो मैडम जी, यह सब कल भी कर सकती हो।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अंकिता क्या तुम्हें नहीं मालूम कि लता जी अब हमारे बीच नहीं रहीं।’

एक अन्य यूजर ने अंकिता को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘कुछ तो शर्म करो, जब पूरा देश लता जी के निधन का शोक मना रहा है, तब आप नाचते- गाते वीडियो पोस्ट कर रही हो, वह भी तब जब आप खुद इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।’ हालांकि इसके तुरंत बाद अंकिता ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किया।

अभिनेत्री ने इस पोस्ट में दिवंगत दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो, आपकी आत्मा को शांति मिले।’ गौरतलब है कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद गायिका का मुंबई के ही शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Share:

Next Post

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया लता मंगेशकर संग अनदेखा वीडियो, पड़ोसी मुल्क पर कही ये बात

Tue Feb 8 , 2022
डेस्क। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हर किसी को पीछे छोड़कर इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लता जी के जाने से हर कोई दुखी है। लता मंगेशकर को सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड जगत के सितारों से लेकर राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तमाम लोगों ने उनके शानदार काम की […]