मनोरंजन

वाजिद खान के निधन के बाद परिवार पर पत्नी कमलरुख का आरोप

कोरोना से कई कलाकारों समय से पहले इस दुनिया से चले गए, इसमें से एक नाम संगीत की दुनिया की मशहूर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद का भी रहा। वाजिद खान की बात करें तो स्वास्थ्य खराब होने के वे 31 मई, 2020 को अस्पताल में एडमिट कराए गया और अगले ही दिन 1 जून, 2020 को वाजिद खान का इंतकाल हो गया। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड को ना जाने कितने सुपरहिट सॉन्ग्स दिए जैसे दबंग सीरीज, पागलपंती, हीरोपंती, मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2, चश्मे बद्दूर, हिम्मतवाला, एक था टाइगर, हाउसफुल 2, वीर, वान्टेड, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वेलकम, पार्टनर, मुझसे शादी करोगी, तेरे नाम, हम तुम्हारे हैं सनम और हैलो ब्रदर जैसी फिल्में शामिल हैं। 

वाजिद के निधन के बाद उनकी पत्नी कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है। कमलरुख ने लिखा कि “मैं पारसी थी और वे मुस्लिम थे. हम यूं समझ लीजिए कि कॉलेज स्वीटहार्ट्स थे. यहां तक क‍ि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की. मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. ये बेहद शर्मनाक है.”

 

Share:

Next Post

ट्विटर पर छा गए थलाइवा, क्या 30 नवंबर को बड़ी घोषणा करेंगे रजनीकांत?

Sun Nov 29 , 2020
मुंबई । सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) 30 नवंबर को बड़ी घोषणा कर सकते हैं. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि रजनीकांत रजनी पीपुल्स असेंबली (Rajini Peoples Assembly) के जिला सचिवों साथ सोमवार को चर्चा कर सकते हैं. इसी चर्चा के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कोई बड़ी और अहम घोषणा कर सकते हैं. रजनीकांत […]