खेल

IPL 2021: केकेआर की हार के बाद अंकतालिका में उलटफेर, पंजाब किंग्स पांचवें नंबर पर, जानें बाकी टीमों का हाल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 45वां मैच एक अक्तूबर को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Punjab Kings and Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने तीन गेंद शेष रहते केकेआर पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 165 रन बनाए। जीत के लिए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की जीत के बाद अंकतालिका में उलटफेर हुआ है। प्ले ऑफ में बाकी दो स्थानों के लिए चार टीमें अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Chennai Super Kings and Delhi Capitals) पहले ही प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं।

पांचवे स्थान पर पहुंचा पंजाब किंग्स
दुबई में खेले गए मैच में केकेआर पर मिली पंजाब किंग्स की जीत के बाद अंकतालिका काफी दिलचस्प हो गई है। उसके पांचवें नंबर पर पहुंचने के बाद दूसरी टीमों के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में 12 मैचों पांच जीते और सात हारे हैं। वह 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है। अब पंजाब किंग्स और केकेआर के दो-दो मैच बाकी हैं। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों के 10-10 अंक हैं।


मुंबई इंडियंस भी है दावेदार
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भी प्ले ऑफ में पहुंचने के पूरे चांस हैं। क्योंकि वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मुंबई का प्लस पॉइंट यह है कि उसे अभी तीन मैच खेलना बाकी है। अगर वह इन शेष मैचों में बेहतर नेट रन रेट के साथ जीत दर्ज करती है तो उसे अंतिम चार में पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा। लेकिन 2021 सत्र में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है।

आरसीबी का पहुंचना तय
विराट कोहली (VIrat Kohli) की रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम का प्ले ऑफ में पहुंचना तय है। आरसीबी के 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंक हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे सिर्फ एक मैच में जीत की दरकार है। कुल मिलाकर अगर मुंबई अपने बाकी सभी मैच जीत ले तो चेन्नई, दिल्ली, बैंगलोर के बाद वह प्ले ऑफ में पहुंच सकती है।

Share:

Next Post

बंगाल: उपचुनाव के एक दिन बाद अवैध हथियार यूनिट का भंड़ाफोड़, बड़ी मात्रा में गोले-बारूद और बंदूकें बरामद

Sat Oct 2 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीन विधानसभा सीटों (three assembly seats) पर हुए उपचुनाव के एक दिन बाद अवैध हथियार चलाने वाले यूनिट का भंडाफोड़ किया गया है। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र (Bhawanipur Assembly Constituency) से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर अवैध हथियारों (illegal weapons) का जखीरा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। […]