विदेश

ड्रोन के बाद अब तुर्की का युद्धपोत मालदीव पहुंचा

माले: तुर्की (Turkish) की नौसेना (Navy) का एक युद्धपोत (warship) मालदीव (Maldives) पहुंचा है। मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF)  के मीडिया अधिकारी ने कहा, तुर्की का सैन्य जहाज माले के पास खड़ा है। सेना के मुताबिक यह जहाज सद्भावना यात्रा पर मालदीव आया है। एमएनडीएफ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मालदीव पहुंचने वाला जहाज तुर्की का टीसीजी किनालियाडा है। इसे मालदीव और तुर्की के संबंधों में आ रही निकटता से जोड़कर देखा जा रहा है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी पहली विदेश यात्रा तुर्की की थी। उनकी सरकार ने तुर्की से ड्रोन की खरीद भी की है, जिसकी संख्या और बजट के आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। बड़ी बात यह है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) घोषित तौर पर भारत विरोधी नेता माने जाते हैं।


मालदीव की सेना ने क्या कहा

एमएनडीएफ ने पोस्ट में कहा, यह यात्रा तुर्की-मालदीव साझेदारी और सहयोग को मजबूत करेगी। हालांकि, सरकार ने यह खुलासा नहीं किया है कि मालदीव और तुर्की के बीच रक्षा संबंधों पर अब तक किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं या नहीं। राष्ट्रपति मुइज्जू के प्रशासन ने तुर्की के साथ घनिष्ठ राजनयिक और सैन्य संबंध बनाए रखे हैं। वर्तमान सरकार ने मालदीव के क्षेत्रीय जल की निगरानी के लिए तुर्की की बायकर कंपनी से ड्रोन खरीदने के लिए एमवीआर 570 मिलियन से अधिक खर्च किए। हालांकि, सरकार ने ड्रोन की संख्या, लागत और अन्य विवरण का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

मालदीव ने तुर्की से खरीदे हैं ड्रोन

एक विश्वसनीय स्रोत का हवाला देते हुए, अधाधु ने पहले बताया था कि ड्रोन की कीमत 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर (एमवीआर 570 मिलियन) है। सरकार ने तुर्की की बायकर कंपनी द्वारा निर्मित बायरकटार टीबी2 ड्रोन खरीदे। राष्ट्रपति मुइज्जू की पहली आधिकारिक विदेश यात्रा भी तुर्की में की गई थी, जिसके दौरान देश से अनाज आयात करने के लिए एक समझौता किया गया था। हालांकि, तुर्की से अनाज की पहली खेप, जिसके बारे में मुइज्जू ने कहा था कि फरवरी में आ जाएगी, अभी तक मालदीव नहीं पहुंची है।

मालदीव और तुर्की में मुक्त व्यापार समझौता

मालदीव सरकार ने दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत तुर्की को कुल 214 वस्तुओं को शून्य प्रतिशत दर पर निर्यात करने पर चर्चा की है। दूसरे मुक्त व्यापार समझौते की बैठक में दोनों देशों ने इस पर चर्चा की। मालदीव सरकार ने बैठक में तुर्की से इन वस्तुओं के निर्यात की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है। तुर्की ने मालदीव के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता किया है। वह मालदीव को सैन्य सहायता भी प्रदान कर रहा है।

Share:

Next Post

LPG Price 1 May: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें दिल्ली से कोलकाता तक कितने घटे दाम

Wed May 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)के बीच एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder)के उपभोक्ताओं (consumers)को थोड़ी राहत (relief)मिली है। एलपीजी सिलेंडर के रेट 19 रुपये बुधवार से कम हो गए हैं। एलपीजी के रेट में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने फिलहाल कोई बदलाव […]