बड़ी खबर

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पीड़ितों के वकील राष्ट्रपति, गृहमंत्री से मिलेंगे


नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के बाद (After the Elections) हुई हिंसा के पीड़ितों (Victims of Violence) का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 वकीलों (10 Lawyers) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मिलेगा (Will Meet) ।


जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल के दोपहर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मिलने की संभावना है, वहीं प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री शाह से रात 9 बजे मुलाकात कर सकता है। शाम को 4.30 बजे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली-एनसीआर जिला अदालतों के वकील ‘वकील फॉर जस्टिस’ के बैनर तले इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालेंगे, जबकि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के भी मार्च में शामिल होने की उम्मीद है। उनमें से कुछ राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

‘ल्वॉयर फॉर जस्टिस’ के संयोजक और पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के वकील कबीर शंकर बोस ने कहा था कि प्रतिनिधि राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खत्म होने के बारे में जानकारी देंगे।

बोस ने कहा, “हम कानून-व्यवस्था और राज्य प्रायोजित हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग करेंगे।” वकीलों के निकाय ने दावा किया कि 2018 के बाद से, राज्य में कुछ समूहों और समुदायों से जुड़े विशेष समूहों और व्यक्तियों के खिलाफ राज्य-प्रायोजित हिंसा हुई है।

Share:

Next Post

अब रिजर्वेशन के दौरान आपको मिलेगी कंफर्म सीट, इन 72 ट्रेनों को लेकर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Fri Apr 29 , 2022
नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन या त्योहार के समय ट्रेन में रिजर्वेशन करते वक्त सीट काफी पहले से फुल हो जाती है। ऐसे में टिकट बुकिंग के दौरान लोगों को सीट नहीं मिल पाती। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान तत्काल टिकट को बुक करना भी काफी मुश्किल भरा काम होता है। काउंटर खुलते ही सभी […]