उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कलश स्थापना के बाद शंकराचार्य मठ में आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

उज्जैन। नृसिंह घाट के समीप स्थित शंकराचार्य मठ में शिव परिवार की देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कल 108 कलशों की स्थापना की गई। आज शिखर की स्थापना होगी तथा देवी देवताओं का मंदिर में प्रवेश करा कल प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और पूजन एवं महाआरती होगी। स्वामी पुण्यानंद गिरी महाराज की मौजूदगी में आयोजित 5 दिवसीय भगवद् विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ।


इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरूशरणानंद महाराज रमणरेति, गोविंददेवगिरी महाराज कोषाध्यक्ष श्रीराम मंदिर अयोध्या, विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज सन्यासाश्रम विले पार्ले मुंबई, विश्वात्मानंद पुरी महाराज महामंडलेश्वर साधना सदन कनखल हरिद्वार, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती महाराज संयोजक आचार्य सभा राजकोट, स्वामी ज्ञानानंद महाराज गीतामनीषी कुरूक्षेत्र, स्वामी स्वयंप्रकाश गिरी महाराज शंकरमठ आबूरोड़ राजस्थान, स्वामी चिदम्बरानंद महाराज भायंदर मुंबई, स्वामी शांतिस्वरूपानंद सरस्वती चारधाम मंदिर उज्जैन, स्वामी प्रणवानंद ओंकारेश्वर, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती महाराज विद्याधाम इंदौर, शांतानंद महाराज उदासीन आश्रम उज्जैन, राधाकृष्ण महाराज जोधपुर सहित भारतवर्ष के प्रसिद्ध विद्वानगण, संत महात्मा, आचार्य महामंडलेश्वरों की पावन उपस्थिति रहेगी। महोत्सव में संत सम्मेलन प्रात: 9 से दोपहर 12 तथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा।

Share:

Next Post

बारिश के कारण शिप्रा में बाढ़, छोटे पुल के ऊपर पानी

Wed Jul 6 , 2022
रात में ही मार्ग बंद कर दिया था-अब बड़े पुल से हो रहा है आवागमन-घाटों के मंदिर भी डूबे और जमा गंदगी बह गई उज्जैन। कल दिनभर हुई बारिश के बाद आज सुबह रामघाट क्षेत्र में शिप्रा में बाढ़ जैसा नजारा दिखाई दिया। यहाँ रामघाट से लेकर छोटे पुल तक सीढिय़ों से ऊपर पानी चला […]