उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उजरखेड़ा में डीपी से लाईट जोडऩे गए युवक को करंट लगा, सुबह लाश मिली

  • कल रात बिजली बंद होने के दौरान तार जोडऩे गया था-पुलिस ने शव बरामद किया

उज्जैन। कल रात बडऩगर रोड स्थित उजरखेड़ा ग्राम में बिजली बंद होने के बाद युवक डीपी में तार जोडऩे के लिए गया था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। आज सुबह उसकी लाश झाडिय़ों में पड़ी देख पड़ोसी ने सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि बडऩगर रोड स्थित उजरखेड़ा में रहने वाला चिंटू पिता भेरूलाल उम्र 26 साल कल रात अपने घर पर बैठा था। इस दौरान बिजली चली गई।


अंधेरे में वह डीपी में तार जोडऩे के लिए गया और करंट की चपेट में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आज सुबह पड़ोस में रहने वाला रामेश्वर जब वहाँ से गुजरा तो उसे चिंटू की लाश झाडिय़ों में पड़ी मिली और बिजली का तार उसके हाथ में था। जानकारी लगते ही उसके परिजन भी आ गए और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद कर लिया है। परिजनों ने बताया कि रात में बिजली चली गई थी जिस पर वह डीपी से लाईट लेने के लिए तार जोडऩे गया था, इसी दौरान करंट की चपेट में आकर जान चली गई। शव जब्त करने के बाद अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Share:

Next Post

कलश स्थापना के बाद शंकराचार्य मठ में आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

Wed Jul 6 , 2022
उज्जैन। नृसिंह घाट के समीप स्थित शंकराचार्य मठ में शिव परिवार की देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कल 108 कलशों की स्थापना की गई। आज शिखर की स्थापना होगी तथा देवी देवताओं का मंदिर में प्रवेश करा कल प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और पूजन एवं महाआरती होगी। स्वामी पुण्यानंद गिरी महाराज की मौजूदगी […]