बड़ी खबर राजनीति

CM ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात के बाद संजय राउत बोले- 5 साल पूरा करेगी सरकार

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ताधारी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) में शामिल शिवसेना (Shivsena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बड़े नेता हैं. शिवेसना और सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से पीएम के अच्छे संबंध हैं.

राउत ने कहा कि दोनों नेताओं की अकेले में हुई मुलाकात के कोई और मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. इसके साथ ही शिवसेना नेता ने महाराष्ट्र में टीकाकरण से जुड़े सवाल पर कहा कि वैक्सीनेशन का काम ठीक से चल रहा है. सरकार सभी के वैक्सीनेशन के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन कुछ छोटे राज्यों को टीकाकरण में दिक्कत आ रही है, केंद्र सरकार को चाहिए कि उनकी मदद करे.

एमवीए सरकार में मतभेदों की अटकलों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad) के मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात करने के बाद राउत की ये टिप्पणियां आयी हैं. एमवीए सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं. ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि शिवसेना अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा से सुलह करने पर विचार कर रही है.

इससे पहले बुधवार को राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘सब कुछ ठीक है. एमवीए सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार को किसी तरह के खतरे के विपक्ष के दुष्प्रचार में कोई सच्चाई नहीं है.’ मंगलवार को मुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष के बीच मुलाकात के बारे में पूछने पर राउत ने कहा कि उन्होंने ‘मौजूदा राजनीतिक हालात’ पर चर्चा की.

उन्होंने कहा, ‘गठबंधन के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री और सरकार के मुख्य मार्गदर्शक ने मुलाकात की.’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि बैठक के बाद उन्होंने भी पवार से बात की. कोविड-19 महामारी से लड़खड़ायी अर्थव्यवस्था के लिए हाल में केंद्र सरकार द्वारा घोषित पैकेज पर एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आम जनता इससे खुश है. आजीविका, नौकरियों को हुए नुकसान और बढ़ती बेरोजगारी पर लोगों की चिंताओं पर सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया.’

Share:

Next Post

महंगाई की मार: इस प्रदेश में शराब हुई सस्ती, दूध और पेट्रोल के दाम बढ़े

Thu Jul 1 , 2021
शिमला. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी जहां महंगाई (Inflation) की मार झेल रहा है. वहीं, अब उसकी परेशानियां बढ़ गई हैं. आलम यह है कि पेट्रोल के दाम जहां 100 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, शराब सस्ती हो गई है. वहीं, दूध के दामों में भी इजाफा हुआ है. आम आदमी का महंगाई से जीना […]