इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में 53 मौत ब्लैक फंगस से, अब 166 मरीज ही बचे

एक तरफ कोरोना संक्रमण लगभग खत्म, तो दूसरी तरफ उससे होने वाली बीमारियों के मरीज भी घटने लगे

इंदौर।  कोरोना (Corona) के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों (Patients) में भी कमी आ गई है। फिलहाल मात्र 166 मरीज (Patients) ही उपचाररत (Treated) भर्ती हैं, वहीं अभी तक 53 मरीजों (Patients) की मौत इस बीमारी (Illness) से हुई है। अब इंजेक्शन (Injection) की कमी भी नहीं है और ढाई हजार से ज्यादा एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन (Amphoteresin Injection) उपलब्ध हैं।


कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में मात्र 8 कोरोना मरीज (Patients)  मिले और उपचाररत (Treated) मरीजों (Patients) की संख्या भी सिर्फ 104 रह गई। वहीं कल 10167 सैम्पलों (Sample) की टेस्टिंग (Testing) की गई, जिसमें 10153 टेस्ट नेगेटिव निकले। यानी इंदौर अब कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होने की स्थिति में आ गया है। वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGN Medical College) के डीन डॉ. संजय दीक्षित (Dean Dr. Sanjay Dixit) के मुताबिक ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों (Patients) की संख्या में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में मात्र तीन मरीज ही भर्ती हुए और अभी पोस्ट कोविड (Post Kovid) के 161 और अन्य इस तरह 166 मरीज (Patients) ही उपचाररत (Treated) बचे हैं। 705 मरीजों (Patients) की सर्जरी की जा चुकी है, तो 1104 की इंडोस्कोपी (Endoscopy) की गई और 434 मरीजों (Patients) को डिस्चार्ज (Discharge) भी अभी तक किया जा चुका है। 24 घंटे में एक मरीज (Patients) की मौत होना बताई गई और अभी तक 53 मरीजों (Patients) की मौत ब्लैक फंगस से हुई है। उपचार (Treated)  में लगने वाले इंजेक्शनों (Injection)-दवाइयों की भी अब किल्लत नहीं है।



Share:

Next Post

CM ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात के बाद संजय राउत बोले- 5 साल पूरा करेगी सरकार

Thu Jul 1 , 2021
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ताधारी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) में शामिल शिवसेना (Shivsena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बड़े नेता हैं. शिवेसना और सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से पीएम […]