उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

करंट लगने से मृत युवक के पोस्टमार्टम के बाद समाज जनों ने मामले की जांच को लेकर किया चक्काजाम

महिदपुर। शनिवार को चौधरी समाज के एक युवक की करंट से मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव एम्बुलेंस में रखकर घर भेजा जा रहा था लेकिन समाज के लोगों ने मामले की जाँच कराए जाने की माँग को लेकर बीच मार्ग पर एम्बुलेंस खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। नगर में उपजेल के पीछे खाल पर चौधरी समाज के युवक को करंट लगने की घटना हुई थी जिसमें 30 वर्षीय कमल पिता गोपाल चौधरी नामक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को सुबह 10 बजे के लगभग चिकित्सालय में हुआ।


जिसके बाद युवक के शव को एंबुलेंस में घर ले जाने के लिये रखा गया किंतु परिजनों तथा चौधरी समाजजनों द्वारा एंबुलेंस के साथ पैदल नारेबाजी के साथ महिदपुर-घोंसला मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस थाने के सामने पहुंचकर मार्ग के बीच में एम्बुलेंस आड़ी खड़ी कर दी गई और सड़क पर बैठकर नारेबाजी के साथ चक्काजाम कर दिया। लगभग 30 मिनिट से अधिक चले चक्काजाम के बाद एसडीएम द्वारा चक्काजाम स्थल पर जाकर चर्चा की गई। समाजजनों द्वारा इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों पर कार्यवाही करने तथा परिवार को सहायता प्रदान करने आदि मांगों को लेकर एक एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। समझाईश तथा आश्वासन के बाद चौधरी समाजजनों द्वारा अपना चक्काजाम समाप्त किया गया।

Share:

Next Post

कोरोना मुक्त होने से 4 कदम दूर रह गया उज्जैन

Mon Mar 21 , 2022
तीसरी लहर में संक्रमित हुए 5 हजार से ज्यादा पॉजीटिव मरीजों में से 4 मरीज ही शेष रह गए उज्जैन। आज से ठीक 4 दिन पहले होली के दूसरे दिन उज्जैन जिला कोरोना के मामलों में ऑरेंज झोन से ग्रीन झोन में आ गया था और पॉजीटिव मरीज घटकर 9 रह गए थे। अब उपचाररत […]