जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

तीन दिन बाद सूर्य की तरह चमकेगी इन 3 राशि वालों की किस्‍मत, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं यहां…

नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष शास्त्र में 12 सालों बाद एक खास युति का निर्माण होने जा रहा है. दरअसल, 22 अप्रैल को सूर्य और गुरु (Surya Guru) मेष राशि में युति करने जा रहे हैं. दोनों ही ग्रह मंगल की मेष राशि में गोचर करके शानदार योग का निर्माण करेंगे. इस दिन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) भी है और इसी दिन मेष राशि में पंचग्रही योग बनने जा रहा है. वहीं 22 अप्रैल को गुरु का मेष राशि में गोचर भी होने जा रहा है. इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों में देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर सकारात्मक (Positive) प्रभाव पड़ेगा और उन्हें धन लाभ होगा.


1. मेष
सूर्य गुरु की खास युति का असर मेष राशि (Aries) के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि इस युति का निर्माण मेष राशि में ही हो रहा है. इस समय इस राशि के लोगों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. यह दुर्लभ संयोग (rare coincidence) जब रहेगा तो आप हर क्षेत्र में उन्नति करेंगे. ऊर्जा में वृद्धि होगी. आपके मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. संभावना है कि वेतनवृद्धि के साथ आपकी पदोन्नति हो सकती है. व्यापार में मनचाहा मुनाफा मिलेगा.

2. कर्क
कर्क राशि के लोगों के लिए भी सूर्य और गुरु की यह युति बेहद लाभकारी रहने वाली है. इस दौरान आपको कारोबार में तरक्की मिल सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे. व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होने के योग बनेंगे. पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. लोग आपके व्यवहार से आकर्षित होंगे. साझेदारी के लिए ये समय बेहद खास रहने वाला है.

3. सिंह
सूर्य देव और गुरु की यह युति सिंह राशि के लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकती है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट होने के शुभ योग है, विदेश यात्रा के योग है. प्रतियोगी छात्रों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है. हर क्षेत्र में प्रगति होगी. नौकरी में आप तरक्की करेंगे और व्यापारी हैं तो आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी. लंबी यात्रा के योग भी बनेंगे. पिता से संबंधों को मजबूत बनाकर रखें.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

समलैंगिक शादी को लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार में ठनी, जानिए क्‍या कहा CJI ने

Wed Apr 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi.)। समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) के मुद्दे पर सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार में ठन गई। मंगलवार को जब संविधान पीठ ने सुनवाई शुरू की तो केंद्र ने आपत्ति जताई। समलैंगिक विवाह (gay marriage) को कानूनी मान्यता देने के लिए दायर की गई 20 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट […]