देश राजनीति

IYC असम चीफ अंकिता दत्ता ने लगाए मानसिक उत्पीड़न के आरोप, राहुल-प्रियंका को भी घेरा

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress- IYC) प्रमुख श्रीनिवास बीवी (Srinivas Biwi) पर असम इकाई की प्रमुख अंकिता दत्ता (Assam unit chief Ankita Dutta) ने लिंगभेद और मानसिक उत्पीड़न (sexism and mental harassment) के आरोप लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former National President Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Party General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) को भी कार्रवाई नहीं करने के नाम पर घेरा। इधर, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

इधर, श्रीनिवास ने अपने खिलाफ ‘असंसदीय और अपमानजनक’ शब्दों के इस्तेमाल करने को लेकर दत्ता को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘कैसे IYC का सेक्सिस्ट प्रमुख हर बार एक महिला को प्रताड़ित और अपमानित कर सकता है। क्या हुआ प्रियंका गांधी वाड्रा के लड़की हूं, लड़ सकती हूं का।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरी शिकायतों के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई है।’ उन्होंने राहुल और प्रियंका से सवाल किया, ‘क्या यह महिलाओं के बारे में बात करने के लिए सुरक्षित जगह है।’


उन्होंने लिखा, ‘मैं एक महिला नेता हूं। अगर मैं ही ऐसे उत्पीड़न का सामना करूंगी, तो कैसे महिलाओं को कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करूंगी।’ उन्होंने बताया कि महीनों तक उनके खिलाफ कार्रवाई का इंतजार करते हुए चुप रही, लेकिन अब तक इसमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे राहुल गांधी में बहुत विश्वास था और उनके साथ भारत जोड़ो के दौरान जम्मू गई थी…।’

दत्ता ने लिखा, ‘श्रीनिवास को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली है और उसके ऊपर बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में महिला को अपमानित कर सकता है।’ उन्होंने बताया कि उनका परिवार चार पीढ़ियों से कांग्रेस में है। दत्ता ने श्रीनिवास पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें वायरल करने के आरोप लगाए हैं।

BJP ने उठाया मुद्दा
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने कहा, ‘डॉक्टर अंकिता दत्ता IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की तरफ से लिंगभेद के चलते उत्पीड़न के आरोप लगा रही हैं। वह कह रही हैं कि राहुल और प्रियंका गांधी तक पहुंचने पर भी कोई जांच समिति नहीं बनाई गई है। कांग्रेस में महिलाओं का उत्पीड़न जारी है।’ अंकिता कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अंजन दत्ता की बेटी हैं।

Share:

Next Post

तीन दिन बाद सूर्य की तरह चमकेगी इन 3 राशि वालों की किस्‍मत, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं यहां...

Wed Apr 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष शास्त्र में 12 सालों बाद एक खास युति का निर्माण होने जा रहा है. दरअसल, 22 अप्रैल को सूर्य और गुरु (Surya Guru) मेष राशि में युति करने जा रहे हैं. दोनों ही ग्रह मंगल की मेष राशि में गोचर करके शानदार योग का निर्माण करेंगे. इस दिन अक्षय तृतीया […]