बड़ी खबर

कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे फिर एक और किसान की मौत

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 22 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली-हरियाणा सीमाओं पर हजारों की संख्या में पंजाब व अन्य राज्यों के किसान धरना दे रहे हैं। बीती शाम सिंघु बॉर्डर पर एक संत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि गुरुवार सुबह फिर एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जय सिंह (35) के रूप में हुई है, वह पंजाब के बठिंडा के रहने वाले थे और बहादुरगढ़ में बाईपास पर पिछले कई दिनों से आंदोलन में डटे हुए थे। बताया जा रहा है कि सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है। घटना सुबह करीब तीन बजे की है। परिवार में इनके तीन बच्चे हैं।

वहीं, अत्यधिक ठंड के चलते गुरुवार तड़के एक और किसान की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बीमार किसान का नाम जगविंदर बताया जा रहा है। वह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। सुबह 4:30 बजे उसकी हालत अचानक बिगड़ी। इस बीच न्यूनतम तापमान रात को 3 डिग्री दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ : PM मोदी

Thu Dec 17 , 2020
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्चुअल शिखर समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विजय दिवस के तुरंत बाद आज की हमारी मुलाकात विशेष महत्व रखती है। एंटी-लिबरेशन ताकतों पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे […]