• img-fluid

    फिर लगी 150 से ज्यादा अवैध गुमटियां

  • January 20, 2023

    • प्रवासी सम्मेलन के दौरान नगर निगम ने मेघदूत चौपाटी पर चौपाटी पूरी तरह हटाई थी

    इन्दौर। प्रवासी सम्मेलन के दौरान नगर निगम ने बड़े पैमाने पर शहरभर से फुटपाथों, डिवाइडरों, और कई अन्य स्थानों से कब्जे हटाए थे, जो अब धीरे-धीरे फिर होने लगे हैं। बीती रात मेघदूत चौपाटी पर अवैध गुमटियां रातोंरात लगा ली गई और इनकी संख्या 100 से 150 के बीच हो गई है। पहले नगर निगम ने वहां दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि यहा ंभविष्य में दुकानें नहीं लगाई जाए अन्यथा गुमटियां और सामान जब्त कर लिया जाएगा।

    नगर निगम ने कल भी शहर के रानीपुरा, दौलतगंज और कई इलाकों में सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और कई होटलों का सडक़ तक फैलाया गया सामान जब्त कर लिया। कल दिनभर चली मुहिम के दौरान दो ट्रक माल जब्त किया गया, लेकिन वहीं दूसरी और मेघदूत उपवन चौपाटी के बाहर रातोंरात फिर गुमटियां लगाने का खेल शुरू हो गया।


    प्रवासी भारतीय सम्मेलन के ठीक पहले निगम ने पूरी चौपाटी के आसपास के कब्जे न केवल हटा दिए थे, बल्कि गुमटियां भी हटवा दी थी और वहां के दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि अगर गुमटियां फिर लगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कल रात पूरी चौपाटी के आसपास कई लोगों ने अपनी दुकानें रातोंरात लगा ली। बड़ी गाडिय़ों में भरकर गुमटियां लाई गई और वहां पूर्व के स्थानों पर फिर से गुमटियां लगा ली गई। आज सुबह जब वहां मार्निंग वाक पर निकले क्षेत्र के कई रहवासियों ने पूरा मामला देखा तो वे हैरत में पड़ गए। एक दिन पहले तक गुमटियां नहीं थीं और आज 100 से 150 के बीच गुमटियां पूरी चौपाटी के आसपास लगा दी गई।

    निगम अधिकारिंयों का कहना, फिर करेंगे कार्रवाई
    मेघदूत चौपाटी पर बड़ी संख्या में फिर रातोंरात गुमटियां लगने के मामले में मार्केट और रिमूवल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे आज टीम के साथ निरीक्षण करने जाएंगे और उसके साथ ही वहां गुमटियां हटाने को लेकर कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह मामला आला अधिकारियों को भी बता दिया गया है। ज्ञातव्य है कि शहर में कई जगह प्रवासी सम्मेलन के लिए निगम ने कब्जे हटाए थे, लेकिन वहां धीरे-धीरे फिर कब्जे होने लगे हैं।

    Share:

    2 और 3 नंबर विधानसभा में होंगे मुख्यमंत्री विवाह योजना के बड़े आयोजन

    Fri Jan 20 , 2023
    इंदौर। अगले महीने 2 और 3 नंबर विधानसभा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए कोरोनाकाल के बाद फिर से शुरू की गई इस योजना में इस बार अधिक से अधिक जोड़ों के विवाह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved