इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ओटीपी शेयर नहीं की फिर भी हो गई ठगी…

इंदौर। प्रोफेशनल ठगों द्वारा शहर में मोबाइल से खातों से रुपए ट्रांसफर करने की धोखाधड़ी के रोज मामले सामने आ रहे है। एक शख्स द्वारा ओटीपी शेयर नहीं की गई फिर भी ठगोरों ने खाते से रुपए निकाल लिए। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि राजेश भदकारे निवासी सुखदेव नगर मेन के साथ जालसाजी हुई जिसके बाद कार्रवाई की गई है। दरअसल बीते साल उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन लगाने वाले ओटीपी कंफर्म करने की बात कहते हुए ओटीपी नंबर मांग रहे थे। हालांकि राजेश ने किसी को ओटीपी नहीं बताई।


उन्हें पता था कि ऐसा करने से कोई खाते से रुपया ट्रांसफर कर सकता। लेकिन 12 दिनों बाद ट्रांजेक्शन लिस्ट्र का स्टेटमेंट देखा तो पता चला कि उस दौरान खाते से किसी ने हजारों रुपए ट्रांसफर कर लिए। एरोड्रम पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत के बाद कार्रवाई की है, वहीं दूसरे मामले में फरियादी मनीषा वाजपेयी निवासी संगम नगर थी। मनीषा के क्रेडिट कार्ड से झारखंड के खाता धारक कलाम अंसारी के खाते में भी हजारों रुपए ट्रांसफर हो गए।

Share:

Next Post

फिर लगी 150 से ज्यादा अवैध गुमटियां

Fri Jan 20 , 2023
प्रवासी सम्मेलन के दौरान नगर निगम ने मेघदूत चौपाटी पर चौपाटी पूरी तरह हटाई थी इन्दौर। प्रवासी सम्मेलन के दौरान नगर निगम ने बड़े पैमाने पर शहरभर से फुटपाथों, डिवाइडरों, और कई अन्य स्थानों से कब्जे हटाए थे, जो अब धीरे-धीरे फिर होने लगे हैं। बीती रात मेघदूत चौपाटी पर अवैध गुमटियां रातोंरात लगा ली […]