उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

खिलचीपुर से तनोडिय़ा तक बनेगा आगर रोड फोरलेन

  • कल से सर्वे होगा शुरू-डिवाइडर भी बनेगा

उज्जैन। अब आगर रोड टू लेन की जगह फोरलेन बनेगा, इसके लिए खिलचीपुर से लेकर तनोडिया तक की सड़क का फिर से फोरलेन के लिए सर्वे कल से शुरू हो जाएगा। पिछले दिनों केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उज्जैन आए थे इस दौरान सांसद एवं आगर रोड के क्षेत्रवासियों ने उनसे इस सड़क को 2 लेन की बजाय फोरलेन बनाने की मांग की थी जिसकी सहमति मंत्री ने दी थी।


अब तक काम शुरू नहीं हुआ था, इसी को लेकर कल सांसद अनिल फिरोजिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उसमें निर्देश दिए कि इस सर्वे का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इस संबंध में एनएच के अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क का सर्वे कार्य सोमवार से शुरू हो जाएगा। शहर में चामुंडा माता से लेकर खिलचीपुर तक तो फोरलेन सड़क ही बनी है। अब खिलचीपुर के ब्रिज से लेकर तनोडिय़ा तक 50 किलोमीटर आगर रोड की सड़क फोरलेन हो जाएगी। अब तक मंजूर इस सड़क में 2 लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा था जिसमें डिवाइडर भी नहीं था लेकिन अब फोरलेन सड़क बनेगी और इसमें 4 मीटर का डिवाइडर भी बनाया जाएगा। सर्वे पूरा होते ही इस सड़क की टेंडर राशि और बढ़ाई जाएगी और फोरलेन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। फिलहाल इस सड़क का निर्माण कार्य आधार लेवल पर शुरू हो गया है। वैसे सड़क पूरी बनने का काम अभी तनोडिय़ा के साइड में ही चल रहा है। उज्जैन से आगर तक जाने वाले रास्ते में अभी गिट्टी मुरम से सड़क का लेवल किया जा रहा है। अब फोरलेन के हिसाब से इस सड़क का लेवल किया जाएगा और जरूरत पड़ेगी तो जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। कुल मिलाकर आगर रोड फोरलेन बनने से उज्जैन से कोटा राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं आगर रोड से जुड़े गांव के लोगों को भी सुविधा मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी घटेगी।

Share:

Next Post

एक सप्ताह में दूसरी बार आज सुबह नहीं हुआ जलप्रदाय

Sun Mar 13 , 2022
लोग पानी के लिए हुए परेशान… फ्रीगंज में प्रियदर्शनी चौराहा पर पीएचई की टीम देर रात तक मेन पाईप लाईन का सुधार करती रही उज्जैन। पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार आज शहर में जलप्रदाय व्यवस्था बाधित हुई है। 6 दिन पहले भी तीनों फिल्टर प्लांट पर सुधार कार्यों के कारण पूरे शहर में जलप्रदाय […]