उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में चायना डोर से कटा बालिका का गला

उज्जैन (ujjain)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) में गुरुवार को चायना डोर (china door) से एक बालिका का गला कट गया। बालिका को उसके पिता दो पहिया वाहन पर बैठाकर स्कूल से घर ला रहे थे। कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali police ) ने आवेदन ले लिया है।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मिल्कीपुरा निवासी मो. गुलशेर की बेटी संत मीरा कांवेंट स्कूल में पढ़ती है। गुरुवार दोपहर जब वे अपनी बेटी साहिबा को स्कूल से छुट्टी होने पर घर ले जा रहे थे। बेटी दो पहिया वाहन के आगे बैठी थी। कोतवाली थाने के समीप सड़क पर चायना डोर बेटी के गले में अटकी तथा गले की चमड़ी कट गई और खून बहने लगा। यदि वाहन की गति तेज होती या डोर को किसी ने दूसरी ओर से खींचा होता तो गला बुरी तरह से जख्मी हो जाता। गुलेशर अपनी बेटी साहिबा को तुरंत अस्पताल लेकर गए और उपचार करवाया। पुलिस के अनुसार पतंग कटने के चलते सड़क तक डोर आई होगी। जांच कर रहे हैं। आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।



ज्ञात रहे जिले में चायना डोर का विक्रय प्रतिबंधित है। कलेक्टर के आदेश पर दो डोर बेचनेवालों के मकान के अवैध हिस्से पिछले दो दिनों में ढहा दिए गए हैं। बावजूद इसके लोग चायना डोर से पतंग उड़ाना बंद नहीं कर रहे हैं।

एसपी की चेतावनी

एसपी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने चेतावनी दी है कि अभिभावक भी देखें कि उनके परिजन चायना डोर खरीदकर न लाएं ओर न ही उससे पतंग उड़ाए। ऐसा पाया जाने पर उनके खिलाफ भी आदेश के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

 

Share:

Next Post

रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन ने किया सीजफायर का ऐलान

Thu Jan 5 , 2023
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) ने गुरुवार रात सीजफायर का ऐलान (declaration of ceasefire) किया है। पुतिन ने ऐलान किया है कि उनकी सेना 6 जनवरी और 7 जनवरी को यूक्रेन पर हमले नहीं करेगी। पुतिन ने यह फैसला रूस के ईसाई धर्मगुरू किरिल (Christian bishop Kirill) की अपील के बाद […]