नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (India Navy) ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने हाल ही में अहम फैसला लिया है। फैसले में निर्णय लिया गया है कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत नौसेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों में 20 फीसदी महिला कैंडिटेट्स (Women Candidates) की भर्ती की जाएगी, हालांकि नौसेना ने ये भी कहा कि भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। इन महिला अग्निवीरों की तैनाती अलग अगल विभागों में की जाएगी। अब तक महिलाएं नेवी में अधिकारी वर्ग में हैं, लेकिन नौसैनिक पद पर उनकी नियुक्ति नहीं की गई है।
आपको बता दें कि आर्मी में इस साल 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती होनी है, किन्तु इसमें महिलाओं की संख्या कितनी होगी, ये तय नहीं है. आर्मी में भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2022 है!
यूपी में भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) मेरठ समेत प्रदेश के अन्य भर्ती कार्यालयों की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। सभी भर्ती कार्यालयों की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली की संभावित तारीख भी घोषित कर दी गई है। प्रदेश में मेरठ समेत सात भर्ती कार्यालयों की ओर से सात शहरों में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा। आवेदन प्रक्रिया की शर्ते सभी में लगभग एक जैसी है। अग्निवीर भर्ती रैली में जो भी भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें सेना भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई 2022 से शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर भर्ती रैली के लिए पांच जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी तरह बरेली और आगरा भर्ती कार्यालयों से भी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में महिला अग्निवीर भर्ती रैली केवल लखनऊ में आयोजित होगी।
ये प्रमाणपत्र हैं जरूरी
– शैक्षिक प्रमाणपत्र (10वीं/12वीं)
– एनसीसी या आईटीआई या अन्य टेक्निकल डिप्लोमा
– 20 पासपोर्ट साइज फोटो
– आवास प्रमाणपत्र
– जाति प्रमाणपत्र
– धार्मिक प्रमाणपत्र
– स्कूल से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
– सरपंच, निगम से जारी चरित्र प्रमाणपत्र और निवास प्रमाण पत्र
– सिंगल बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड
– अविवाहित होने का प्रमाणपत्र
– पुलिस से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
12 जिलों के युवा ले सकते हैं भाग
एआरओ मेरठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार ये भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर होगी। भर्ती रैली चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुजफ्फरनगर में होगी। मुजफ्फरनगर की अग्निवीर भर्ती रैली में मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के 12 जिलों के युवा भाग ले सकते हैं।
भर्ती रैलियां- 19 अगस्त से 10 दिसंबर के बीच
रजिस्ट्रेशन- 05 जुलाई से 03 अगस्त 2022
लिखित परीक्षा- नवंबर-दिसंबर
जबकि ज्वाइनिंग-दिसंबर में होगी।
