बड़ी खबर राजनीति

कृषि विधेयक पर जारी घमासान के बीच स्वदेश लौटे सोनिया और राहुल

नई दिल्ली। रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गईं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को स्वदेश लौट आई हैं। उनके साथ राहुल गांधी भी लौटे हैं। ऐसे में संसद के मॉनसून सत्र में शेष बचे दिनों में दोनों सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले ही राहुल और सोनिया गांधी विदेश चले गए थे और करीब दस दिन बाद लौटे हैं। ऐसे में शेष बचे मॉनसून सत्र के लिए वो संसद में मौजूद रहेंगे। हालांकि क्वारेंटाइन नियमों को लेकर थोड़ा संशय है क्योंकि विदेश से लौटे दोनों नेताओं को क्वारेंटाइन होना पड़ सकता है, जिससे तत्काल उनका सदन में उपस्थित होना संभव न हो सके।

कांग्रेस के दोनों नेताओं की वापसी उस वक्त में हुई है जब संसद का आधा सत्र बीत चुका है। और शेष बची बैठकों का भी कांग्रेस पार्टी ने बहिष्कार करने की बात कही है। दरअसल विपक्ष के आठ सांसदों का निलंबन रद्द किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां लामबंद हैं कि जबतक निलंबित सांसद सदन में नहीं लौटेंगे उनका वॉक-आउट जारी रहेगा। ऐसे में देखना होगा कि राहुल और सोनिया गांधी के लौटने के बाद भी संसद का बहिष्कार जारी रहता है या फिर नीति में कुछ परिवर्तन होता है।

उल्लेखनीय है कि पारित कृषि विधेयकों के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन करने का भी ऐलान किया है। इसमें अगले तीन दिनों तक देशभर के कांग्रेस नेताओं से मंथन किया जाएगा और फिर 25 सितम्बर को आंदोलन किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टाटा मोटर्स ने तीन लाख टियागो कार का किया उत्पादन

Tue Sep 22 , 2020
मुंबई। टाटा मोटर्स ने तीन लाख टियागो कार का उत्पादन पूरा करने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि मैन्युअल और एएमटी दोनों ही विकल्‍पों में उपलब्ध यह कार कंपनी के सबसे नए रेवोट्रॉन 1.2 लीटर बीएस-6 पेट्रोल इंजिन से सुसज्जित है। कंपनी से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में […]