देश

ज्ञानवापी में ASI के सर्वे पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कहा- हमें डर है कि…

नई दिल्ली। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ASI की रिपोर्ट आएगी तो बीजेपी एक नरेटिव सेट करेगी। हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं।


ओवैसी ने कहा, ‘हमको डर ये है कि जब ASI की रिपोर्ट आएगी, तो बीजेपी और आरएसएस एक नैरेटिव सेट करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऑर्डर आने से पहले सीएम योगी ‘बिल्डिंग पुकार-पुकार के’ वाला बयान दे चुके हैं। जैसे ही ASI की रिपोर्ट आएगी, वैसे ही फिर देश में नैरेटिव सेट किया जाएगा। हमें डर ये है कि कहीं 23 दिसंबर ना हो जाए, कहीं 6 दिसंबर हो जाए और फिर कई बाबरी मस्जिद जैसे केस ना खुल जाएं। जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तो मैंने कहा कि ये सब मु्द्दे खुलेंगे।’

Share:

Next Post

लैपटॉप, कंप्यूटर कंपनियों को आयात करने के लिए एक नवंबर से सरकार से लाइसेंस लेना होगा

Sat Aug 5 , 2023
नई दिल्ली । लैपटॉप, कंप्यूटर कंपनियों को (Laptops-Computer Companies) एक नवंबर से (From November 1) उपकरणों को आयात करने के लिए (To Import Devices) सरकार से (From the Government) लाइसेंस लेना होगा (Will have to Take License) । केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े आइटम को लेकर शुक्रवार को जो बड़ा फैसला लिया था फिलहाल […]