टेक्‍नोलॉजी

साल 2022 में लॉन्‍च होगी Aion की ये नई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 1000km

नई दिल्‍ली। ऑटोमोबाइल ककंपनियां Electric Vehicle की रेस में काफी तेजी दिखा रही हैं। इस साल की शुरुआत में चीन के GAC ग्रुप ने Aion ब्रैंड के तहत अपने नए इलेक्ट्रिक वीकल का खुलासा किया था। नया इलेक्ट्रिक वीकल (EV) एक SUV है। इसे Aion LX Plus कहा जाता है। यह SUV 1000 किलोमीटर की दमदार रेंज ऑफर करती है और बहुत जल्‍द लॉन्‍च होने वाली है। इसी साल नवबंर में GAC ने Guangzhou ऑटो शो में Aion LX Plus की घोषणा की थी। अब कंपनी ने ऑफिशियली यह बताया है कि उसकी नई SUV 6 जनवरी 2021 को लॉन्च होगी।

गिजमोचाइना के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक SUV GAC Aion LX का एक इम्‍प्रूव्‍ड वर्जन है। इसकी घोषणा साल 2019 में की गई थी। चाइना लाइट ड्यूटी वीकल टेस्‍ट साइकल (CLTC) में इस SUV की ऑपरेशनल रेंज 1,000 किलोमीटर से अधिक की थी।


SUV के सेगमेंट को देखते हुए यह एक प्रभावशाली रेंज है। इस रेंज की हकदार कार में लगी बड़ी बैटरी है। इसके टॉप एंड मॉडल में 144.4 kWh की कैपिसिटी है। कार की बैटरी को GAC तकनीक पर बनाया गया है। इस वजह से यह आम बैटरियों के मुकाबले 20 फीसदी छोटी और 14 फीसदी हल्‍की बनी है। यह बैटरी 205Wh/kg का ऊर्जा घनत्व भी देती है।

इस इलेक्ट्रिक SUV के बाकी स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह 225 हॉर्स पावर पैदा करती है और यह पावर दो स्पीड गियरबॉक्स के जरिए गाड़ी के सभी चार पहियों तक पहुंचती है। Aion LX Plus महज 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। GAC Group ने Guangzhou Auto Show 2021 में तीन इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट पेश किए थे। इनमें से फिलहाल Aion LX Plus को लॉन्‍च किया जा रहा है। TIME और EMKOO नाम की कॉन्‍सेप्‍ट कारों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Aion LX Plus SUV को ग्‍लोबल मार्केट में उतारने के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है। कार के बाकी फीचर्स से इसकी कीमत के दौरान ही पर्दा हटेगा। इसके लिए हमें 6 जनवरी का इंतजार करना होगा।

पिछले महीने ही जापान की ऑटोमेकर Subaru Corp. ने भी उसकी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV ‘सोलटेरा’ को दुनिया के सामने पेश किया था। इस ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने टोयोटा मोटर कॉर्प के साथ संयुक्त रूप से डिवेलप किया है। नए मॉडल को अगले साल के मिड तक टोयोटा के bZ4X के साथ अमेरिका, कनाडा, यूरोप, चीन और जापान में बेचा जाएगा।

Share:

Next Post

Infinix जल्‍द लेकर आ रही अपना पहला 5G फोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्‍ली। लंबे समय से खबरें आ रही थी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है। अब Infinix कथित तौर पर Infinix Zero 5G नाम से एक नया स्‍मार्टफोन जल्‍द ही लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि यह इस ब्रैंड का पहला 5G रेडी हैंडसेट हो सकता है। […]