क्राइम बड़ी खबर

बदमाशों ने RTI एक्टिविस्ट पर किया हमला, तोड़े हाथ-पांव; ठोंक दीं पैरों में कीलें

जयपुर।  राजस्थान के बाड़मेर (Barmer of Rajasthan) जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Activist) को शराब माफियाओं (liquor mafia) के खिलाफ शिकायत करना और ग्राम पंचायत (Village Panchayat) में आरटीआई (RTI) के तहत सूचना मांगना भारी पड़ गया। कुछ अज्ञात बदमाशों (unknown gangsters) ने हमला कर आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा के पैरों में कील ठोक दी, जिसका जोधपुर (Jodhpur) के एक अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है।  आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता अमराराम गोदारा ने शराब माफियाओं की 2 दिन पहले ही शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की थी।  जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस को जानकारी दे रहा था।  इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले ही पंचायती राज विभाग में गड़बड़ियों एवं अवैध शराब माफिया को लेकर शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की थी।


पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना इलाके में बीती रात आरटीआई कार्यकर्ता (RTI activist) अमराराम का बदमाशों (gangsters) ने अपहरण करने के बाद जबरदस्त तरीके से पिटाई कर हाथ पांव तोड़ कर अधमरा कर गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया। बदमाशों ने अमराराम के पैरों में कील भी ठोक दी।  आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम ने बताया कि जोधपुर से वापस आने के दौरान गांव में उसका अपहरण करके कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट (Beating) कर की। कार्यकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, उदयपुर के आबकारी आयुक्त, बाडमेर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर मामले में 28 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 


इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जानकारी मिलने पर आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम का इलाज पुलिस कस्टडी में करवाया जा रहा है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुद निगरानी में जोधपुर में इलाज करवा रहे हैं।  साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई है और कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम ने एक दिन पहले ही फेसबुक पर लिखा कि मुझे धमकियां मिल रही है. इस बात की मैंने पुलिस को जानकारी भी दे दी है, लेकिन मैं अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा

 

Share:

Next Post

साल 2022 में लॉन्‍च होगी Aion की ये नई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 1000km

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्‍ली। ऑटोमोबाइल ककंपनियां Electric Vehicle की रेस में काफी तेजी दिखा रही हैं। इस साल की शुरुआत में चीन के GAC ग्रुप ने Aion ब्रैंड के तहत अपने नए इलेक्ट्रिक वीकल का खुलासा किया था। नया इलेक्ट्रिक वीकल (EV) एक SUV है। इसे Aion LX Plus कहा जाता है। यह SUV 1000 किलोमीटर की […]