बड़ी खबर

वायुसेना को मिली बड़ी सफलता, पहली बार रात में सुपर हरक्यूलिस विमान की कारगिल में कराई सफल लैंडिंग

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल वायुसेना ने अपने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान (C-130J Super Hercules aircraft) को रात के समय कारगिल हवाई पट्टी (Kargil Airstrip) पर उतारने में सफलता हासिल की है। इस दौरान वायुसेना के कमांडोज (commandos) को भी सुपर हरक्यूलिस विमान (hercules aircraft) में बिठाकर कारगिल भेजा गया। यह कमांडोज की ट्रेनिंग का भी हिस्सा था कि कैसे आपात स्थिति में उनकी जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती की जा सकती है। वायुसेना ने लैंडिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Share:

Next Post

ईरान में दो बम धमाकों का वीडियो वायरल, भीड़भाड़ इलाके में बस के पास हुआ विस्फोट

Sun Jan 7 , 2024
तेहरान (tehran) । ईरान (iran) के करमान शहर (karman city) में बुधवार को हुए दो बम धमाकों (bomb blasts) की घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस मुड़ रही है, जबकि उसके पास अचानक एक विस्फोट हो जाता […]