व्‍यापार

मुंबई जाने वाली Air India की फ्लाइट पांच घंटे देर हुई, एयरलाइंस कर्मियों व यात्रियों में बहस

नई दिल्ली। मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में करीब पांच घंटे की देरी हुई। इसके बाद मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों की एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने फ्लाइट एआई-805 के एक यात्री के हवाले से कहा कि विमान के लिए निर्धारित टेक ऑफ समय को चार बार बदल दिया गया।


एयर इंडिया की फ्लाइट को मूल रूप से इसे रात 8 बजे रवाना होना था, लेकिन शुरू में इसे बदलकर 10:40 बजे कर दिया गया और फिर इसे 11:35 बजे तक विलंबित कर दिया गया। समय को फिर से 12:30 बजे तक अपडेट किया गया और विमान आखिरकार दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से लगभग 1.40 बजे रवाना हुआ।

यात्री ने दावा किया कि संबंधित अधिकारी चालक दल के देर से आने की खबरें बताकर उन्हें ‘बेवकूफ’ बनाते रहे। जबकि एक अन्य यात्री ने कहा कि उड़ान में देरी निर्धारित प्रस्थान से ठीक पहले पायलट के बीमार पड़ने के कारण हुई।

Share:

Next Post

गुंडों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई पुलिस ने 60 साल की महिला पर कर दी

Wed Feb 22 , 2023
सरकारी जमीन पर कब्जे का किया था विरोध, एडीसीपी करवा रहे है जांच इन्दौर।  खजराना क्षेत्र (Khajrana area) की एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) को सरकारी जमीन (government land) का विरोध करना भारी पड़ा। उसके खिलाफ खजराना पुलिस (Khajrana police) ने दो बार 110 और एक बार 122 की कार्रवाई कर दी। जो आमतौर पर […]