देश व्‍यापार

एयर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया फॉगकेयर सर्विस

-कोहरे से प्रभावित उड़ानों के यात्रियों के लिए एयर इंडिया की नई पहल

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी (Private sector airlines company) एयर इंडिया (Air India) ने यात्रियों पर कोहरे के कारण आने वाले व्यवधान के प्रभाव को कम करने के लिए ‘फॉगकेयर’ (‘fogcare’) पहल शुरू की है। एयर इंडिया की यह नई पहल सर्दियों के मौसम में घने कोहरे (dense fog in winter season) के कारण उड़ानों में देरी और रद्द होने जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों में यात्रियों का ख्याल रखेगी।


एयर इंडिया ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि फॉगकेयर पहल के तहत यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी प्रभावित उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने या रद्द करने का विकल्प देगी। कंपनी उड़ानों के संचालन पर कोहरे का असर कम करने के लिए अपनी तरफ से सक्रियता दिखाते हुए यात्रियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें यह सुविधा प्रदान करेगी।

एयर इंडिया के मुताबिक उनके उड़ानों के यात्री इसके तहत हवाईअड्डे की यात्रा नहीं करने और लंबी प्रतीक्षा की असुविधा से बचने का निर्णय ले सकते हैं। इससे हवाईअड्डों पर भीड़-भाड़ कम करने में भी मदद मिलेगी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि फिलहाल यह शुरुआत में नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) से आने और जाने वाली उड़ानों के लिए होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः भाजपा विधायक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत 11 लोगों को एक-एक साल की सजा

Sun Dec 25 , 2022
खंडवा। जिले की पंधाना विधानसभा से भाजपा विधायक राम दांगोरे (BJP MLA Ram Dangore). भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूप पटेल (Yuva Morcha District President Anoop Patel) समेत 11 लोगों एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट (mp mla special court) ने शनिवार को 11 साल पुराने बहुचर्चित कालिख कांड में एक-एक साल की सजा सुनाई है। मामला […]