बड़ी खबर व्‍यापार

इस हफ्ते के अंत तक टाटा समूह को सौंप दी जाएगी एयर इंडिया

नई दिल्ली। कर्ज में डूबी सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Aviation company Air India) को टाटा समूह को सौंपे (handed over to the Tata Group) जाने से सम्बंधित बची हुईं औपचारिकताएं अगले कुछ दिनों में पूरी हो जाएंगी। इसके बाद एयर इंडिया इस हफ्ते के अंत में टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी।


सरकार ने एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया तहत 25 अक्टूबर, 2021 को 18 हजार करोड़ रुपये एयर इंडिया की बिक्री के लिए टाटा संस के साथ खरीद समझौता किया था। इस सौदे के एवज में टाटा सरकार को 2,700 करोड़ रुपये नकद देगी, जबकि एयरलाइन पर बकाया 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज की देनदारी लेगी। एयर इंडिया वर्ष 2007-08 में इंडियन एयरलाइंस के साथ विलय के बाद से ही लगातार घाटे में चल रही थी। गत 31 अगस्त को उस पर कुल 61,562 करोड़ रुपये का बकाया था।

सरकार ने पिछले साल टाटा संस की एक कंपनी की तरफ से लगाई गई बोली को स्वीकार कर एयर इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। एयर इंडिया के साथ उसकी किफायती विमान सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस की भी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी। साथ ही उसकी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी एआईएसएटीएस की 50 फीसदी हिस्सेदारी टाटा समूह को दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस सौदे को लेकर बाकी औपचारिकताएं अगले कुछ दिनों में पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद इस हफ्ते के अंत तक विमानन कंपनी को टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः कोरोना के 10,585 नये मामले, छह की मौत, सक्रिय मरीज 70 हजार के करीब

Tue Jan 25 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते दो दिन से कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में मामूली गिरावट (Slight decline) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,585 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 7822 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में […]