इंदौर न्यूज़ (Indore News)

धोखाधड़ी में पकड़ाई महिला भूमाफिया निकली

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस (Police) ने धोखाधड़ी (fraud) के मामले में कल एक महिला (Woman) को गिरफ्तार (Arrested) किया था। वह भूमाफिया (land mafia) निकली। जमीन के फर्जी कागजों (fake papers) से वह कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुकी है। उसके खिलाफ चार मामले पहले से दर्ज हैं।


लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले राजबाला नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उमा पति प्रवीण शर्मा (52) निवासी वेंकटेश विहार कॉलोनी ने उसे जामनिया में जमीन दिलावाने के नाम पर 38 लाख रुपए लिए थे, लेकिन जमीन के फर्जी कागज दे दिए। वह जमीन किसी और की थी। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। कल लसूडिय़ा पुलिस ने उमा शर्मा को गिरफ्तार किया था। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ में पता चला है कि उसके खिलाफ चार केस पहले से अलग-अलग स्थानों पर दर्ज हैं। उसने किसी को फर्जी कागज देकर ठगा तो किसी को दूसरे की जमीन अपनी बताकर ठगा। वह जमीन के नाम पर कई लोगों को ठग चुकी है। इसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं उसके पुराने केस की जानकारी थानों से ली जा रही है, ताकि यदि उनको भी महिला भूमाफिया की आवश्यकता हो तो उसे रिमांड पर ले सकें।

Share:

Next Post

107 करोड़ की 188 फाइलों में छुपा है निगम का महाघोटाला, 80 करोड़ से ज्यादा का भुगतान पांचों ठगोरी फर्मों ने कर लिया हासिल

Sat Apr 27 , 2024
अग्रिबाण ब्रेकिंग… 5 करोड़ के काम सिर्र्फ 10 फाइलों के जरिए अन्य विभागों के मिले तो शेष 102 करोड़ की 178 फाइलें सिर्फ ड्रैनेज विभाग से ही संबंधित हुई उजागर, अब सभी की जांच शुरू इंदौर, राजेश ज्वेल निगम (Corporation)  के बहुचर्चित ड्रैनेज महाघोटाले (Drainage mega scam) में अग्रिबाण (Agniban) द्वारा किए गए तथ्यों की […]