विदेश

कोरोना संबंधी उपकरण लेकर इंडोनेशिया पहुंचा ऐरावत जहाज

जकार्ता। भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत (Indian Naval Ship Airavat) कोरोना संबंधी उपकरण (corona related equipment) लेकर इंडोनेशिया पहुंचा (arrived in indonesia) है।


इंडोनेशिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत शनिवार को कोरोना संबंधी उपकरण लेकर जकार्ता पहुंचा है। इन उपकरणों में100 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स शामिल हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह जहाज कई टैंकों से लैस है औऱ यह सेना का समान लेकर जाने में सक्षम है।

उल्लेखनीय है कि भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध बहुत अच्छे हैं। दोनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों देशों की सेनाएं नियमित तौर पर संयुक्त सैन्य अभ्यास करती रहती हैं।

Share:

Next Post

सरकार का सामाजिक सुरक्षा बोध

Sun Jul 25 , 2021
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री कोरोना आपदा के दौरान अनेक परिवारों को बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा। कई बच्चों के सिर से माता-पिता संरक्षण समाप्त हो गया। सामाजिक सुरक्षा की भावना के अनुरूप इनका पालन पोषण सरकार का दायित्व होता है। जरूरतमन्दों को राहत के प्रयास अपरिहार्य हो जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना आपदा […]