इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में विमानों का मेला, 5 दिनों में इंदौर आए 32 प्राइवेट और चार्टर प्लेन

  • – प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर मीट के दौरान निजी विमानों से आए देश-दुनिया के बड़े उद्योगपति
  • – लुलु इंटरनेशनल का विमान आबुधाबी से आया था इंदौर
  • – 10 की रात को एक साथ 14 चार्टर रुके थे इंदौर में

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर में पिछले दिनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के चलते पांच दिनों तक मेले जैसा माहौल था। इस दौरान शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर भी विमानों का मेला लगा हुआ था। इन पांच दिनों में इंदौर में वीआईपी मेहमानों को लेकर 32 प्राइवेट जेट और चार्टर प्लेन आए। ऐसा अब तक के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक साथ एयरपोर्ट पर रात को 14 से ज्यादा विमान पार्क हुए थे।

प्रदेश में पहली बार इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन 8 से 10 जनवरी के बीच किया गया था। वहीं 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित की गई थी। इन लगातार पांच दिनों के आयोजनों में देश-दुनिया के बड़े नेता और उद्योगपति शामिल हुए थे। इस दौरान 9 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी इंदौर आईं थी। वहीं 11 और 12 को इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए कई बड़े उद्योगपति आए थे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तो वायु सेना के विशेष विमान से आए थे, लेकिन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कई और वीआईपी अपने प्राइवेट जेट का रेंटेड चार्टर विमानों से इंदौर आए। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इन पांच दिनों में इंदौर में 32 से ज्यादा निजी और चार्टर विमान उतरे हैं।


अदाणी, अंबानी, टाटा, बिड़ला जैसे बड़े ग्रुप्स हुए शामिल
इंवेस्टर्स समिट के दौरान इंदौर में देश-दुनिया के बड़े उद्योगपतियों का भी मेला लगा हुआ था। इस कार्यक्रम में अदाणी, अंबानी, टाटा, बिड़ला, बजाज, एलएंडटी, डालमिया, गोदरेज, लुलु इंटरनेशनल, जेएसडब्ल्यू, अमूल, बीपीसीएल, पतंजलि, इंडिगो जैसे समूहों के साथ ही यूएई, नीदरलैंड, सिंगापुर, हांगकांग, कनाडा, स्लोवाकिया, पौलेंड, डेनमार्क, स्पेन, जापान, मॉरिशस जैसे देशों से प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुए। ज्यादातर प्राइवेट जेट या चार्टर विमानों से इंदौर आए थे।

सीधे आबू धाबी से भी आया लुलू इंटरनेशनल का प्राइवेट जेट
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान यूएई के अंतरराष्ट्रीय ग्रुप लुलु इंटरनेशनल के सीएमडी एमए युसूफ भी अपनी आठ सदस्यीय टीम के साथ इंदौर पहुंचे। वे कंपनी के आबुधाबी स्थित मुख्यालय से कंपनी के प्राइवेट जेट में सीधे इंदौर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान इंदौर आने वाली यह अकेली इंटरनेशनल प्राइवेट फ्लाइट थी। लुलु इंटरनेशनल के पूरे दुनिया में शॉपिंग मॉल्स हैं और खासबात यह है कि इसके सीएमडी युसूफ मुलत: भारत के केरल से ही हैं।

15 नई पार्किंग के कारण वीआईपी मेहमानों को हुई सुविधा
इस कार्यक्रम से कुछ समय पहले ही इंदौर में बनी 15 विमानों की नई पार्किंग को इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। इसके कारण यहां विमानों से आए मेहमानों को परेशानी नहीं हुई। इससे पहले इंदौर में 11 पार्किंग ही उपलब्ध थी और ऐसे बड़े आयोजनों के समय ज्यादातर विमानों को मेहमानों को उतारने के बाद आसपास के एयरपोर्ट पर भेजना पड़ता था। लेकिन इस बार 15 नई पार्किंग के कारण कुल 26 पार्किंग उपलब्ध होने से किसी भी विमान को बाहर नहीं भेजना पड़ा।

10 की रात एक साथ पार्क हुए 17 विमान
विमानतल से वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इन पांच दिनों में एक दिन में सर्वाधिक विमान 10 तारीख को इंदौर पहुंचे। 11 को शुरू होने वाली इंवेस्टर्स समिट के लिए ज्यादातार उद्योगपति रात 10 की रात को ही इंदौर आ गए थे। इस रात इंदौर में एक साथ 14 चार्टर विमान पार्क हुए और रोजाना की तरह तीन यात्री विमान भी यहां पार्क थे। इस तरह कुल 17 विमान 10 की रात को एयरपोर्ट पर एक साथ पार्क हुए।

Share:

Next Post

कल्पतरु का अध्यक्ष बन मद्दे ने कबाड़ी संतोषी माता की 23 एकड़ जमीन

Sat Jan 14 , 2023
अब प्रशासन ने रजिस्ट्री शून्य करवाने के लिए कोर्ट में लगाया दावा, करोड़ों की जमीन मात्र 29 लाख में खरीदना बताई इंदौर। एक बार फिर फरार हुए भूमाफिया दीपक मद्दे के चंगुल से एक और बेशकीमती जमीन छुड़वाने की प्रक्रिया प्रशासन के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने शुरू की है। कनाडिय़ा की लगभग 23 एकड़ […]