इंदौर न्यूज़ (Indore News)

146 करोड़ की बकाया राशि वसूल की वाणिज्य कर विभाग ने

इंदौर।  वाणिज्य कर विभाग (Commercial Tax Department) ने पुराने प्रकरणों में जो वसूली थी उसे अभी एक अभियान चलाकर हासिल कर ली और लगभग 146 करोड़ रुपए से अधिक नकद प्राप्त किए। कई बकायादारों की चल-अचल सम्पत्तियों ( movable-immovable properties) की खोजबीन कर उनकी कुर्की-नीलामी (attachment-auction) की प्रक्रिया भी की जा रही है। वहीं 135 के बैंक खाते (bank accounts) भी बंद करवा दिए हैं।


वाणिज्य कर आयुक्त लोकेश जाटव ने एक जानकारी में बताया कि केन्द्रीय विक्रय कर, वैट, प्रवेश कर सहित अन्य की बकाया वसूली के लिए एक अभियान चलाया गया, जिसमें अधिक से अधिक नकद वसूली का लक्ष्य रखा गया और उसके लिए वसूली दलों को वृत्त स्तर पर बकायादारों की सूचियां सौंपी गई और उनसे लगातार सम्पर्क कर ये राशि हासिल की गई। अभी दिसम्बर माह से ही 146.31 करोड़ की वसूली हो गई, जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना तक है। जो बड़े बकायादार हैं उन्हें चिन्हित कर यह राशि वसूल की गई और सभी संभागीय उपायुक्त, वृत्त प्रभारियों को इस वसूली के लिए लक्ष्य थमाए गए। मांग की राशि के भुगतान ना करने पर बकायादार के खिलाफ आरआरसी भी जारी की गई और अपील प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निराकृत किया गया।

Share:

Next Post

इंदौर में विमानों का मेला, 5 दिनों में इंदौर आए 32 प्राइवेट और चार्टर प्लेन

Sat Jan 14 , 2023
– प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर मीट के दौरान निजी विमानों से आए देश-दुनिया के बड़े उद्योगपति – लुलु इंटरनेशनल का विमान आबुधाबी से आया था इंदौर – 10 की रात को एक साथ 14 चार्टर रुके थे इंदौर में इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर में पिछले दिनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट […]