बड़ी खबर

भारतीयों को लेकर काबुल से जामनगर पहुंचा एयरफोर्स का विमान, लोग बोले- ‘भारत माता की जय’

काबुल. अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को लेकर काबुल से उड़ान भरने वाला भारतीय वायुसेना का C-17 विमान गुजरात जामनगर पहुंच गया है. विमान में करीब 120 यात्री मौजूद थे. तालिबान के बढ़ते खतरे के बीच अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया बीते सोमवार से ही चल रही थी. सीएनएन न्यूज18 को मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विमान ने आज सुबह कर्मचारियों और सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर राजधानी काबुल के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

सूत्रों ने जानकारी दी थी कि काबुल में बिगड़ती स्थिति के बीच भारतीय दूतावास ने बीते सोमवार को ही काम बंद कर दिया था. उन्होंने बताया था कि भारतीय स्टाफ के निकलने के बाद दूतावास के काम को स्थानीय अफगान कर्मियों के हाथों सौंप दिया जाएगा. मुल्क में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर काबुल पहुंच गया था. हालांकि, गड़बड़ियों के कारण सैन्य और नागरिक ऑपरेशन रुक गए थे.

एक दो दिनों में निकाले जाएंगे भारतीय
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि भारत लौटना चाह रहे भारतीय सुरक्षित इलाकों में हैं और उन्हें एक या दो दिनों में सुरक्षित वापस लाया जाएगा. वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे करीब 120 भारतीयों को एक-दो दिनों में भारत लाने की तैयारी है.


बीते सोमवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि भारत सरकार अफगानिस्तान की स्थिति पर ‘बारीकी से नजर बनाए हुए है’. मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा ता कि बीते कुछ दिनों में काबुल में स्थिति काफी तेजी से खराब हुई है. उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि मंत्रालय ने अफगानिस्तान से भारत वापसी और दूसरे निवेदनों के लिए विशेष अफगानिस्तान सेल तैयार किया है. साथ ही उन्होंने ई-मेल आईडी और फोन नंबर भी साझा किया था.

विदेश मंत्रालय ने एक बायन जारी कर कहा था कि भारत अफगानिस्तान में छोटे सिख और हिंदू समुदाय की भारत वापसी में मदद करेगा. बागची ने कहा था, ‘हम अफगान सिख और हिंदू समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम उन लोगों को भारत वापसी की सुविधा देंगे, जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं.’ इससे पहले भी अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की तरफ से भारतीय नागरिकों के लिए चार एडवाइजरी जारी की जा चुकी थीं.

Share:

Next Post

10 घण्टे इंदौर में रहेगी सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा, जैन संत का आशीर्वाद लेंगे, खजराना मंदिर दर्शन भी करेंगे

Tue Aug 17 , 2021
मंत्री बनने के बाद इंदौर आए सिंधिया के स्वागत में उमड़े भाजपाई इंदौर।  केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का स्वागत करने आज भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट (Airport) पर उमड़ पड़े। एयरपोर्ट परिसर (Airport Complex) रोड के बाहर इतनी भीड़ हो गई कि पैर रखने तक की जगह […]