इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेट्रो से प्रभावित न हो एयरपोर्ट, नई तकनीक से होगा मिट्टी का परीक्षण

  • एयरपोर्ट के नीचे से निकलेगी मेट्रो, प्रोजेक्ट को लेकर बैठक

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के पास ही मेट्रो का स्टेशन बनाया जाना है। मेट्रो एयरपोर्ट क्षेत्र के नीचे से ही गुजरेगी। इसे लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों (airport officials) ने कहा कि मेट्रो का काम इस तरह से हो, जिससे एयरपोर्ट की सेवाएं बिलकुल प्रभावित न हों। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) ने कहा है कि काम से पहले मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि एयरपोर्ट पर इसका किसी भी तरह से प्रभाव न पड़े।

यह चर्चा शुक्रवार को एयरपोर्ट पर हुई एरोड्रम कमेटी (Aerodrome Committee) की बैठक में हुई। संभागायुक्त पवनकुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर रमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान बताया गया कि एयरपोर्ट के पास ही मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है।


इसके साथ ही मेट्रो एयरपोर्ट क्षेत्र (metro airport area) के नीचे से ही गुजरेगी। इसे लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों ने चिंता जताते हुए कहा कि ये सारा काम इस तरह से हो, जिससे विमानों के संचालन से लेकर किसी भी तरह की सेवा में परेशानी न आए। इस पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही एयरपोर्ट क्षेत्र के नीचे से मेट्रो लाइन बिछाए जाने से पहले मिट्टी का परीक्षण (soil test) किया जाएगा, जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि किस तरह से बिना किसी प्रभाव के यह काम किया जा सकता है। इसके लिए सबसे आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

बैठक में एयरपोर्ट के विस्तार (airport expansion) से लेकर विमानों से पक्षियों के टकराने की घटनाएं रोकने के लिए एक सर्वे का भी हवाला दिया गया, जिसमें बताया गया कि सिरपुर क्षेत्र में गंदगी के कारण पक्षी आकर्षित होते हैं और विमानों से टकरा सकते हैं। इस पर संभागायुक्त ने सिरपुर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

Russia-Ukraine War : रूस की सेना कीव में हुई दाखिल, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संभाला मोर्चा, खुद दे रहे हैं सेना को निर्देश

Sat Feb 26 , 2022
कीव । आज तीसरे दिन भी यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia war) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि रूस की सेना (russian army) राजधानी कीव (Kiev) में दाखिल हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने वीडियो जारी करके कहा है कि आने वाले घंटों में रूस […]