विदेश

Russia-Ukraine War : रूस की सेना कीव में हुई दाखिल, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संभाला मोर्चा, खुद दे रहे हैं सेना को निर्देश

कीव । आज तीसरे दिन भी यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia war) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि रूस की सेना (russian army) राजधानी कीव (Kiev) में दाखिल हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने वीडियो जारी करके कहा है कि आने वाले घंटों में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर सकता है.

 इस बीच यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस पर लंबे समय तक प्रतिबंध लगाने की बात कही है. लग्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एसेलबोर्न ने ये दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्तियां जल्द जब्त हो सकती हैं. 27 देशों वाला यूरोपीय संघ इस संबंध में सहमति के बेहद करीब है.


रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुकी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने खुद रक्षा की जिम्मदारी संभाल ली है. कीव में राष्ट्रपति खुद ही सेना को निर्देश दे रहे हैं.

रूसी हमले पर यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के IAl-76 एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. इसके साथ ही कीव एवेन्यू में यूक्रेन ने रूस के हमले को नाकाम किया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि ‘हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.’ इससे पहले एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं यूक्रेन में हूं. मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट पर है.’

Share:

Next Post

INDORE : 8 खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे, अवैध खनन के मामले में FIR दर्ज

Sat Feb 26 , 2022
खाद्य पैकेटों पर नियमानुसार जानकारी अंकित नहीं, दो ट्रक मुर्रम के भी जब्त कर थाने पर खड़े करवाए इंदौर।  प्रशासन (Administration) द्वारा मिलावट (adulteration) सहित अन्य मामलों में खाद्य प्रतिष्ठानों (food establishments) के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है। इसी कड़ी में कल आठ प्रतिष्ठानों पर भी छापे (raids) मारे गए और पैकेटों में […]