टेक्‍नोलॉजी

Airtel, Jio और Vi का सस्‍ता प्रीपेड प्लान, OTT सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

नई दिल्‍ली । टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) Airtel, Jio और Vi अपने कई प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में हर दिन 3GB डेटा के साथ-साथ SMS और कॉल का भी प्रॉफिट देती हैं. ये प्लान उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होता है जो ज्यादा डेटा बेनिफिट्स (data benefits) वाले प्लान खोज रहे हों. इसके अलावा टेलीकॉम ऑपरेटर कुछ ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन (OTT Platform Subscription) का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देते हैं, जिनमें डिज्नी + हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम और बाकि ऐप्स का लाइव स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी शामिल है. तो आइए हम आपको इस खबर में टेलीकॉम ऑपरेटर्स के डेली 3GB डेटा का बेस्ट प्रीपेड प्लान के बारे में बताते हैं…

जियो 419 रुपये का प्लान: 419 रुपये की कीमत वाला ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इस प्रकार आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 84GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी.


जियो 601 रुपये का प्लान
ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान की कीमत 601 रुपये है, और कंपनी यूजर्स को 6GB अतिरिक्त डेटा दे रही है. इतना ही नहीं इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. साथ ही OTT बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको Disney+ Hotstar VIP और सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

एयरटेल 699 रुपये का प्लान
एयरटेल के 699 रुपये के प्लान में 56 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं. ये अपोलो 24 प्लान भी प्रदान करता है . इसमें प्लान में सात सर्किल, मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूज़िक भी शामिल हैं.

एयरटेल 599 रुपये का प्लान
599 रुपये की कीमत वाले एयरटेल के नेक्स्ट प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा मिलता है. ये प्लान Disney+ Hotstar मोबाइल और प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन के बेनिफिट्स तक पहुंच प्रदान करती है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इसके अलावा अपोलो 24 योजना के अतिरिक्त लाभ, 7 सर्किल, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री हेलो ट्यून्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और विंक म्यूजिक शामिल हैं.

वोडाफोन आइडिया 699 रुपये का प्लान
Vodafone Idea के 699 रुपये के प्लान में डेली 3GB डेटा, 100 एसएमएस/दिन, 54 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. टेलीकॉम प्रोवाइडर के अन्य बेनिफिट्स में वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट्स शामिल हैं.

वोडाफोन आइडिया 901 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया का नेक्स्ट प्लान की कीमत 901 रुपये है, जो अनलिमिटेड कॉल, डेली 3GB डेटा, 100 एसएमएस, Vi मूवी और मूल, लाइव टीवी, समाचार और बहुत कुछ के साथ आता है. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में Disney+ Hotstar मोबाइल तक 1 साल की सब्सक्राइब, हर महीने 2GB तक बैकअप डेटा, बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के, वीकेंड डेटा रोलओवर, आधी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिंज ऑल नाइट शामिल हैं.

Share:

Next Post

अगर हड्डियों से आती है कट कट की आवाज, तो हो सकती है गंभीर बीमारी

Tue Jan 18 , 2022
आज के समय में ज्‍यादातर लोगों में से हड्डियों और जोड़ों (bones and joints) में कभी-कभी चटकने या टक-टक की आवाज (sound of tuck) आना बहुत आम हो गई है और यह आमतौर पर हानिकारक नहीं होता है, हालांकि ड्डियों से चटकने की आवाज़ आना क्या वाकई गंभीर बीमारी का लक्षण तो नहीं हो सकते। […]