बड़ी खबर व्‍यापार

Airtel के मालिक सुनील मित्तल बोले- हम लेट नहीं, अक्टूबर से शुरू हो जाएगी 5G सर्विस

नई दिल्ली: बिजनेस टुडे के India@100 समिट में शामिल हुए भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने देश में 5जी सर्विस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि 5जी सेवाएं देने में भारत लेट नहीं हुआ है, ये बिल्कुल परफेक्ट टाइमिंग है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में लोगों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

5जी सेवाएं देने के लिए तैयार
सुनील भारती मित्तल ने कहा कि देश में 5जी सेवाएं देने के लिए हम हर तरीके से पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में किसी भी समय देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो सकती है. यानी 5जी आइकन आपके फोन पर दिखना शुरू हो जाएगा.

गेम चेंजर साबित होगी यह सुविधा
एयरटेल चेयरमैन ने आगे कहा कि 5जी सेवाओं की शुरुआत देश के लिए एक गेम चेंजर की तरह साबित होगी. लोगों को तेज कनेक्टिविटी मिलेगी और यह कई तरह के कामों को आसान बनाने का काम करेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक कमरे में आज हर किसी के फोन पर इंटरनेट की अलग-अलग स्पीड देखने को मिलती है, लेकिन 5जी के बाद ऐसा नहीं होगा.

कीमतों में मामूली बदलाव दिखेगा
5G टैरिफ के बारे में सुनील मित्तल ने कहा कि हम करीब 200 रुपये के एआरपीयू पर पहुंच रहे हैं, हम मुनाफे में वापस आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कीमत के मामले में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा. हालांकि, जो स्पीड और डाटा इसके जरिए मिलेगा, उसके लिए कुछ बढ़ी कीमत चुकानी होगी. जो इसकी सेवाओं को देखते हुए बहुत ज्यादा नहीं होगी.


‘Mittal Vs Ambani’ पर ये कहा
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक ने कहा कि भारत में दूरसंचार क्षेत्र में एकाधिकार नहीं होगा. उन्होंने ‘Mittal Vs Ambani’ के सवाल पर कहा कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Jio Infocom के रूप में हमारे पास एक बहुत ही प्रभावशाली, मजबूत और शक्तिशाली प्रतियोगी है. उन्होंने कहा कि एक अच्छा कारोबार चलाने के लिए, आपको पूंजी, प्रतिभा और फोकस की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम उनकी बराबरी कर सकते हैं. उनके पास हमेशा अधिक पूंजी होगी, क्योंकि वे एक बड़े औद्योगिक घराने के हैं और हम उसकी तुलना में अपनी सीमाओं को जानते हैं.

रोमांचक चरण में प्रवेश कर रहा भारत
टेलिकॉम सेक्टर के बारे में मित्तल ने कहा कि महामारी के दौरान सभी ने देखा कि क्या हुआ? इस दौरान टेलिकॉम सेक्टर लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हुआ. इसके लिए सिर्फ एयरटेल ही नहीं, हर दूसरे दूरसंचार ऑपरेटर को श्रेय दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भारत एक बहुत ही रोमांचक चरण में प्रवेश कर रहा है. हम नए हवाई अड्डों और सड़कों का विकास तेज गति से कर रहे हैं.

5G में अडानी की एंट्री का स्वागत
एशिया के सबसे रईस इंसान और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की 5G रेस में एंट्री को लेकर भी सुनील मित्तल ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो समेत सभी बोली लगाने वालों ने अपने हिसाब से खरीद की. गौतम अडानी समेत इस क्षेत्र में आने वाले सभी उद्योगपतियों का स्वागत है. अडानी ने अपनी जरूरत के हिसाब से स्पेक्ट्रम खरीदा है. इसी तरह मैंने अपने हिसाब से इसकी खरीद की है.

Share:

Next Post

UAE की पहली महिला कैप्टन बनी ये खूबसूरत पायलट, खूब हो रही चर्चा

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली: यूएई की पायलट आइशा अल मंसूरी संयुक्त अरब अमीरात के एविएशन इतिहास में कमर्शियल कैप्टन बनने वाली पहली महिला बन गई हैं. 33 साल की यूएई की मूल निवासी आइशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में मशहूर एतिहाद एयरलाइंस के साथ बतौर कमर्शियल पायलट की थी. तब से वे एतिहाद के […]