टेक्‍नोलॉजी

Ferrari ने भारत में लॉन्‍च की नई हाइब्रिड सुपर कार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली मशहूर लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Ferrari ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Ferrari 296 GTB को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नई कार उसके F8 Tributo मॉडल को रिप्लेस करेगी। फेरारी की 296 नाम वाली में 2996 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। फेरारी का कहना है कि 296 GTB 6-सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली पहली रोड कार है। इसमें एक बिल्कुल नया 6-सिलेंडर इंजन है जो उत्सर्जन को कम करने और पावर आउटपुट बढ़ाने के लिए हाइब्रिडाइजेशन तकनीक के साथ आता है।

इंजन पावर
Ferrari 296 GTB में एक 3.0-लीटर इंजन मिलता है जिसे ट्विन-टर्बोचार्ज किया गया है इसलिए यह 654 hp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 166 hp का पावर पैदा करता है इसलिए इस कार का कुल पावर आउटपुट 830 hp है जो 8,000 rpm पर जेनरेट होता है। पीक टॉर्क आउटपुट 740 Nm है जो 6,350 rpm पर आता है। रेव लिमिटर को 8,500 rpm पर सेट किया गया है।


स्पीड और ब्रेक
इस इंजन के साथ 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। फेरारी का कहना है कि 296 GTB सिर्फ 2.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे और 7.3 सेकेंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। कार की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है। यह कार 107 मीटर की दूरी में 200 किमी प्रति घंटे से 0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचकर रुक जाती है। फेरारी ब्रेक फेड को कम करने के लिए कार्बन सिरेमिक डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल कर रही है। 296 GTB ने फेरारी के फियोरानो टेस्ट ट्रैक को 1 मिनट 21 सेकेंड में पार कर लिया।

बैटरी
यह सुपरकार प्योर ईवी मोड में 25 किमी तक जा सकती है और 135 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। इसके बैटरी पैक का साइज 7.45 kWh है जिसे वजन वितरण के लिए सीटों के पीछे लगाया गया है। प्लग-इन हाइब्रिड होने के कारण बैटरी पैक को चार्जर के जरिए 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

4 ड्राइविंग मोड
296 GTB तार के जरिए ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग हासिल करने वाली पहली फेरारी है। इस कार में चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं जिन्हें स्टीयरिंग व्हील पर लगाए गए eManettino (ईमैनेटिनो) डायल के जरिए बदला जा सकता है। ड्राइविंग मोड्स के नाम – Qualify (क्वालिफाई), Hybrid (हाइब्रिड), Performance (परफॉर्मेंस) और eDrive (ईड्राइव) हैं। हर ड्राइविंग मोड कई मापदंडों को बदल देता है।

कितनी है कीमत
फेरारी ने अपनी नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.40 करोड़ रुपये रखी है। कंपनी ने इस कार को बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया है। इसे “फन टु ड्राइव” टैग लाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

Share:

Next Post

Airtel के मालिक सुनील मित्तल बोले- हम लेट नहीं, अक्टूबर से शुरू हो जाएगी 5G सर्विस

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली: बिजनेस टुडे के India@100 समिट में शामिल हुए भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने देश में 5जी सर्विस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि 5जी सेवाएं देने में भारत लेट नहीं हुआ है, ये बिल्कुल परफेक्ट टाइमिंग है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में लोगों को सुविधा मिलनी शुरू हो […]