डेस्क: भारती एयरटेल ने कुछ ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपनी म्युज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस Wynk Music ऐप को बंद करने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने ये भी खुलासा कर दिया है कि वह दिग्गज कंपनी ऐपल के साथ पार्टनरशिप कर रही है, और आने वाले कुछ महीने में Wynk म्युज़िक ऐप को बंद कर दिया जाएगा. ऐपल के साथ पार्टनरशिप के तहत, एयरटेल यूज़र्स को अब Apple Music का एक्सेस मिल जाएगा. इसके अलावा, विंक प्रीमियम यूज़र्स को ऐपल के लिए एयरटेल से खास ऑफर मिलेंगे.
एयरटेल ने ये भी ऐलान किया है कि Apple TV+ का मज़ा ऐपल Music यूज़र्स को कंपनी के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Xstream के जरिए मिल जाएगा. इस पार्टनरशिप से पूरे भारत में सेलेक्टेड प्रीपेड, पोस्टपेड और वाई-फाई प्लान यूज़र्स को फायदा मिल जाएगा. बता दें कि भारत में Apple TV+ की मेंबरशिप 99 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है. जबकि Apple Music में कई अलग-अलग तरह के प्लान मिलते हैं. इसमें छात्रों के लिए 59 रुपये प्रति महीने, इंडिविजुअल यूज़र के लिए 99 रुपये, और फैमिली के लिए 149 रुपये प्रति महीने वाला प्लान मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved