टेक्‍नोलॉजी

Airtel के प्लान ने मचाया बवाल, डाटा के साथ मिलेगा Amazon Prime Video का सब्स्क्रिप्शन, जानें धांसू ऑफर

नई दिल्ली: आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है लेकिन इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेन्ट देखने के लिए आपको इनका मेम्बर होना जरूरी है. इन चैनल्स की सब्स्क्रिप्शन फी काफी ज्यादा यही और इसलिए बहुत बार लोग इनका मजा नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में, टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में इन ओटीटी चैनल्स का सब्स्क्रिप्शन जोड़ दिया है. आइए Airtel के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स की बात करते हैं जो कम कीमत में आपको डाटा और कॉलिंग के फायदों के साथ ओटीटी सब्स्क्रिप्शन्स भी मिल रहे हैं.

89 रुपये में पाएं अमेजन प्राइम वीडियो का सब्स्क्रिप्शन
एयरटेल के ऐड-ऑन प्लान्स की बात करने तो 89 रुपये वाले प्लान को सबसे अच्छे प्लान्स में से एक माना जा सकता है. इसमें यूजर को 89 रुपये में 6GB डाटा तो मिलता ही है लेकिन इसके साथ उसको अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल इडिशन और फ्री हैलो ट्यून्स का एक्सेस भी दिया जाता है. वैधता की बात करें तो इस प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता के बराबर है.

एयरटेल के 100 रुपये से कम के प्लान्स
एयरटेल 250 रुपये से कम की कीमत के कई सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है जिनकी कीमत 48 रुपये से शुरू हो जाती है. 48 रुपये वाला प्लान एक ऐड-ऑन डाटा पैक है जिसमें आपको 3GB डाटा मिलता है और इसकी वैधता आपके मेन प्लान की वैधता जितनी होती है.


78 रुपये का प्लान भी इसी तरह का एक ऐड-ऑन पैक है. इसमें आपको कुल 5GB डाटा दिया जाएगा और इसकी वैधता भी आपके मेन प्लान जितनी होगी.

एयरटेल का एक प्रीपेड ऐड-ऑन डाटा प्लान 98 रुपये का भी है. इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 12GB इंटरनेट दिया जा रहा है और इस प्लान की वैधता आपके मौजूद प्लान की वैधता जितनी है.

एयरटेल के 250 रुपये से कम वाले प्लान्स
अभी हमने एयरटेल के उन प्लान्स के बारे में जाना जिनकी कीमत 100 रुपये से कम है. अब हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 250 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स की, जिनके दाम 119 रुपये से शुरू होते हैं.

एयरटेल के 119 रुपये वाले प्लान में आपको 15GB इंटरनेट, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम मोबाइल पैक का एक्सेस और 30 दिनों के लिए एरॉस नॉव, मनोरमा मैक्स और होईचोई चैनल्स का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान की वैधता आपके मेन प्लान की वैधता जितनी ही है.

एयरटेल का एक प्लान 248 रुपये का भी है जिसमें आपको आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के लिए 25GB डाटा और विंक म्यूजिक प्रीमियम एप का एक्सेस भी मिलेगा.

एयरटेल का एक पैक 251 रुपये का भी है जिसमें आपको मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के लिए 50GB डाटा और विंक म्यूजिक प्रीमियम एप का एक्सेस मिलेगा. आपको बता दें कि कोई भी टेलेकड़ों कंपनी इतने सस्ते ओटीटी बेनेफिट्स वाले प्रीपेड ऐड-ऑन पैक्स की सुविधा नहीं देती है.

Share:

Next Post

Throwback: जब Shah Rukh Khan को सताने लगा था Gauri की मौत का डर

Sun Oct 3 , 2021
नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और पत्नी गौरी (Gauri Khan) की लव स्टोरी से सभी वाकिफ हैं. ये कपल लोगों को प्यार पर विश्वास करने पर मजबूर करता है. फैंस इस कपल को किसी भी फिल्मी स्क्रीन वाले कपल से ज्यादा पसंद करते हैं. इनके तीन बच्चे – आर्यन, सुहाना और अबराम हैं. […]