मनोरंजन

Throwback: जब Shah Rukh Khan को सताने लगा था Gauri की मौत का डर

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और पत्नी गौरी (Gauri Khan) की लव स्टोरी से सभी वाकिफ हैं. ये कपल लोगों को प्यार पर विश्वास करने पर मजबूर करता है. फैंस इस कपल को किसी भी फिल्मी स्क्रीन वाले कपल से ज्यादा पसंद करते हैं. इनके तीन बच्चे – आर्यन, सुहाना और अबराम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके जीवन में एक ऐसा दौर भी आया था जब शाहरुख ने सोचा था कि गौरी की मौत हो जाएगी.

आर्यन खान के जन्म के समय का है किस्सा
दरअसल, जब गौरी (Gauri Khan) अपनी पहली प्रेग्नेंसी में हॉस्पिटल गईं तो शाहरुख को अपनी पत्नी की चिंता सताने लगी थी. हां, आपने उसे सही पढ़ा है! कई साल पहले टीवी के शो के दौरान, शाहरुख ने कहा था कि जब आर्यन खान (Aryan Khan) का जन्म होने वाला था, तब वह काफी डर गए थे. उन्हें लगा था कि गौरी की मौत ना हो जाए.

क्यों लगा था SRK को डर
शाहरुख खान ने बताया उन्होंने अस्पतालों में अपने माता-पिता को खो दिया है, इसलिए उन्हें किसी का भी हॉस्पिटल में रहना पसंद नहीं है. शाहरुख के मुताबिक गौरी की हालत काफी नाजुक थी और इसके पहले एक्टर ने उन्हें कभी अस्वस्थ नहीं देखा था. जब शाहरुख ने उन्हें अस्पताल में देखा, तो उन्हें ट्यूब और बाकी शरीर में डला था और वह बेहोश हो रही थी और वास्तव में ठंडी थीं. जब SRK सिजेरियन ऑपरेशन के लिए उनके साथ ऑपरेशन थिएटर गए, तो उन्होंने सोचा कि गौरी मर जाएगीं.


बच्चे का नहीं आया ख्याल
SRK ने यह भी खुलासा किया कि उस समय उन्होंने बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा था क्योंकि यह उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं था. हालांकि, यह सब ठीक हो गया और साल 1997 में आर्यन खान के माता-पिता बने. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में बेटी सुहाना का स्वागत किया. 2013 में, दंपति ने सरोगेसी का विकल्प चुना और अपने बेटे अबराम के जन्म के साथ तीसरी बार माता-पिता बने.

इस फिल्म में आएंगे नजर
काम के मोर्चे की बात करें तो शाहरुख खान, सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ के साथ अपने तीन साल के लंबे गैप को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में होंगे. इसके अलावा, शाहरुख को एटली की आने वाली कमर्शियल एंटरटेनर के लिए भी चुना गया है. कथित तौर पर फिल्म में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा ​​भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसमें सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में होंगे.

Share:

Next Post

शारदीय नवरात्रि में कर लें ये उपाय, मां दुर्गा की बरस जाएगी कृपा

Sun Oct 3 , 2021
शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार (Thursday) से शुरू हो रहे हैं, जो 14 अक्टूबर को समाप्त होंगे। नवरात्रि के इन पवित्र दिनों में मां की आराधना और पूजा (worship) करने से विशेष पुण्य लाभ मिलता है। हालांकि इन दिनों में यदि कुछ विशेष उपाए किए जाएं, तो मां दुर्गा (Maa Durga) जातक की […]