मनोरंजन

शूटिंग के दौरान घायल हुए अजय देवगन, एक्शन सीक्वंस करते समय लगी चोट

डेस्क। अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर सामने आए थे, जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई थी। अजय इन दिनों अपनी इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच खबर है कि फिल्म के एक्शन सीक्वंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता घायल हो गए।

निर्देशक रोहित शेट्टी और उनकी टीम हाल ही में विले पार्ले में फिल्म की शूटिंग कर रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक एक्शन सीन को फिल्माए जाने के बीच अभिनेता की आंख में चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन एक कॉम्बैट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी गलती से एक झटका अभिनेता के चेहरे पर लगा, जिससे उनकी आंख में चोट लग गई।


रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चोटिल होने के बाद अजय ने कुछ घंटों का ब्रेक लिया और एक डॉक्टर ने इस दौरान उनका इलाज किया। उसी समय रोहित ने खलनायकों से जुड़े अन्य दृश्यों की शूटिंग की। बता दें कि अपने काम पर असर नहीं पड़ने देने वालों में से एक अजय ने जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू कर दी।

कथित तौर पर ‘सिंघम अगेन’ की टीम अब फिल्म सिटी में लंबित शूटिंग जारी रखेगी। रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ के साथ एक महत्वाकांक्षी टीम लेकर आए हैं। मुख्य भूमिका निभाने वाले अजय देवगन के अलावा, उन्होंने करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण को भी इस बार फिल्म में शामिल किया है। वहीं, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

Share:

Next Post

Ayodhya में काशी के 21 वैदिक ब्राह्मण कराएंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, अनुष्ठान 18 जनवरी से

Mon Dec 4 , 2023
वाराणसी (Varanasi)। भगवान राम के आराध्य (Lord Ram worshiped) शिव की नगरी काशी (city of Shiva Kashi) से अयोध्या (Ayodhya) का नाता और भी गहरा हो जाएगा। 22 जनवरी को नव्य, भव्य और दिव्य राममंदिर (Grand and divine Ram temple) में रामलला (Ramlala) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी काशी के ही सभी 21 […]