राजनीति

राकांपा छोड़ सकते हैं अजीत पवार, भाजपा से जुगलबंदी

शिंदे-फडनवीस से मुलाकात

मुंबई। महाराष्ट्र में राकांपा नेता अजीत पवार (NCP leader Ajit Pawar in Maharashtra) एक बार फिर भाजपा से जुगलबंदी में लगे हैं। पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस (Chief Minister Eknath Shinde and Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राकांपा की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में दरार और अधिक बढ़ गई है। तीनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक मुलाकात हुई, जिससे यह अटकलें शुरू हो गई थीं कि  अब महाराष्ट्र में विकास अघाड़ी गठबंधन  टूटने के कगार पर है। लेकिन शरद पवार ने कांग्रेस का साथ नहीं छोडऩे का बयान देकर अटकलों को विराम तो दे दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि अजीत पवार एक बार फिर गठबंधन और अपनी पार्टी राकांपा से बगावत कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अजीत पवार की एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडऩवीस से हुई मुलाकात से सकते में आई शिवसेना ने कहा कि अजीत पवार का भविष्य राकांपा में ही उज्ज्वल हो सकता है।


मांझी भी पहुंचे शाह के पास

बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक समीकरण के तहत आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली आकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जदयू से अलग होने के बाद बिहार में भाजपा अलग-थलग पड़ गई है और अब वह यहां के अन्य छोटे राजनीतिक दलों को अपने साथ मिलाकर चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।

 खाली नहीं है प्रधानमंत्री पद : गिरिराज सिंह

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू नेता नीतीश कुमार की कल राहुल गांधी से हुई मुलाकात पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद गिरिराजसिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने को व्याकुल हैं। मुलाकातों का दौर चल रहा है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि 2024 में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।

Share:

Next Post

Satish Kaushik के जन्मदिन पर अनुपम खेर को सताई अभिनेता की याद, वीडियो साझा कर कही यह बात

Thu Apr 13 , 2023
डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक के बर्थ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया है। इंस्टाग्राम पर एक्टर ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। नौ मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से […]