इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शिक्षा विभाग खुद अशिक्षित, अफलातून आदेश जारी, 17 अप्रैल से स्कूल शुरू

अभी चल रही हैं परीक्षाएं… परिणाम तक नहीं आए… और सत्र शुरू करने की घोषणा

इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया। राज्य शिक्षा विभाग (State Education Department) ने 17 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र (academic session) शुरू किए जाने का आदेश जारी कर दिया, जबकि सभी स्कूलों में न केवल अभी परीक्षाएं चल रही हैं, बल्कि जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी  उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी होना है और परिणाम आने के बाद शैक्षणिक सत्र (academic session) की शुरुआत की जा सकेगी। इसमें पास हुए छात्र अगली कक्षाओं में दाखिल होंगे, लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देश से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।


स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह (Pramod Singh, Deputy Secretary, School Education Department) द्वारा जारी आदेश में 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के निर्देश तो दिए गए हैं, लेकिन 17 अप्रैल से वर्ष 20023-24 नया शैक्षणिक सत्र शुरू किए जाने के निर्देश भी दिए हैं, जबकि अभी सिर्फ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं ही पूरी हुई हैं और स्कूलों में नौवीं, ग्यारहवीं, पांचवीं, आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं छोटी कक्षाओं के बच्चों की भी परीक्षाएं जारी हैं। जिन लाखों छात्रों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और  परीक्षा परिणाम जारी होना बाकी है। इसके बाद छात्र नवीन कक्षा में प्रवेश लेंगे, यानी इसमें कम से कम करीब एक माह का समय तो लगना ही है और मूल्यांकन में अगर देरी होती है तो परिणाम भी और देरी से आएंगे, तब तक ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। इस मान से नया शैक्षणिक सत्र 15 जून के बाद ही शुरू हो सकता है, लेकिन शिक्षा विभाग ने 17 अप्रैल से ही शैक्षणिक सत्र शुरू किए जाने के आदेश जारी कर दिए।

30 अप्रैल तक तो परिणाम

कक्षा 3 से 11 तक के परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से दिए गए थे। इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम अलग से जारी होगा। इसे जारी होने में अभी 1 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। तो फिर 17 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र कैसे शुरू होगा? विभागीय गलियारों में यह चर्चा भी हो रही है कि आला अधिकारी जमीनी हकीकत से दूर रहकर सिर्फ आदेश जारी करते रहते हैं।

Share:

Next Post

राकांपा छोड़ सकते हैं अजीत पवार, भाजपा से जुगलबंदी

Thu Apr 13 , 2023
शिंदे-फडनवीस से मुलाकात मुंबई। महाराष्ट्र में राकांपा नेता अजीत पवार (NCP leader Ajit Pawar in Maharashtra) एक बार फिर भाजपा से जुगलबंदी में लगे हैं। पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस (Chief Minister Eknath Shinde and Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राकांपा की महाराष्ट्र विकास […]