बड़ी खबर

मर्डर में AK-94 राइफल का इस्तेमाल, सुखबीर बादल ने भगवंत मान को लेकर कही ये बड़ी बात


नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में राजनीतिक दलों (Punjab Political Parties) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

पंजाब सरकार को किया जाए बर्खास्त
सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि हमें पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के लिए AK-94 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. हम मांग करते हैं कि पंजाब सरकार (Punjab government) को तुरंत बर्खास्त किया जाए. सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पद के लायक नहीं है.


सुरक्षा वापस लेने का फैसला गलत
पंजाब के राज्यपाल (Punjab Governor) से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने का गलत फैसला नहीं लिया होता, तो वह बच जाते. अकाली दल ने इस मामले में केंद्रीय स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की.

पिता ने की ये मांग
बता दें कि मूसेवाला की हत्या मामले में पिता बलकौर सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की कथित अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान से हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने का अनुरोध भी किया है.

Share:

Next Post

मोदी सरकार के 8 साल पूरे, जेपी नड्डा बोले- PM ने बदली देश की सियासत की संस्कृति

Mon May 30 , 2022
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के मूल मंत्र पर काम कर रही है. […]