बड़ी खबर

UPSC CSE 2021 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 (upsc civil services exam 2021) का अंतिम परिणाम घोषित (result declared) कर दिया है। इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है। श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान हासिल किया है। अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर रहीं।


यूपीएससी ने नियुक्ति के लिए 685 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी और परीक्षा का परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किया गया था। साक्षात्कार परीक्षा का अंतिम दौर था जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ।

Share:

Next Post

मर्डर में AK-94 राइफल का इस्तेमाल, सुखबीर बादल ने भगवंत मान को लेकर कही ये बड़ी बात

Mon May 30 , 2022
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में राजनीतिक दलों (Punjab Political Parties) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. पंजाब सरकार को किया जाए […]