बड़ी खबर

अखिलेश ने ओपन लेटर में योगी सरकार पर निशाना साधा


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (SP President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोगों (People) को लिखे एक खुले पत्र (Open Letter) में योगी सरकार (Yogi govt.) पर निशाना साधा (Slams) । कई मुद्दों पर उत्तर प्रदेश सरकार की खिंचाई करते हुए मौजूदा दौर को ‘आधी आय, दोगुनी महंगाई’ (‘Half income, Double inflation’) करार दिया है।


उन्होंने कहा कि सरकार केवल ‘कठिनाइयों और परेशानियों’ को लेकर आई है। उन्होंने लिखा, “गरीबों और शोषितों के अलावा कुशल और अकुशल श्रमिक, बेरोजगार युवा, अर्थव्यवस्था की दयनीय स्थिति के कारण नौकरी से बर्खास्त किए गए लोग, व्यवसायी, उद्योगपति और किसान भी वर्तमान के कारण पीड़ित हैं। दरअसल, जब से वर्तमान सरकार सत्ता में आई है, यह केवल मुश्किलें और परेशानियां लेकर आई है।”

यादव अपने पत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लोगों से संविधान को बचाने का संकल्प लेने का आग्रह किया, जिसके कारण इस महान गणराज्य का गठन हुआ।

यादव ने कहा, “सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आइए हम सकारात्मक, प्रगतिशील और व्यावहारिक राजनीति के साथ आगे बढ़ें जो न केवल लोगों के एक संप्रदाय का पक्ष लेती है बल्कि सभी को एक साथ ले जाती है।”
उन्होंने आगे कहा: “इस सरकार ने समाज को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक तरफ ऐसे लोग हैं जो लगातार अमीर हो रहे हैं और दूसरी तरफ, ऐसे लोग हैं जो लगातार गरीब होते जा रहे हैं।

Share:

Next Post

Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 580 अंक टूटा, निफ्टी 17200 के नीचे बंद

Thu Jan 27 , 2022
नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार में दिन-भर गिरावट में कारोबार होता रहा और अंत में यह लाल निशान पर ही बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 581 अंक टूटकर 57,276 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 125 अंक की गिरावट लेकर 17,152 […]