मनोरंजन

मुंबई में CM योगी आदित्यनाथ से मिले Akshay Kumar, UP फिल्म सिटी को लेकर कही यह बात

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने उत्तर प्रदेश की आगामी फिल्म सिटी को लेकर गहन चर्चा की। बता दें कि अक्षय कुमार और मुख्यमंत्री की मुलाकात मुंबई के होटल ताज में हुई। दोनों के बीच करीब 35 मिनट चर्चा हुई। सीएम ऑफिस की तरफ से एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘राम सेतु’ का जिक्र किया और सीएम से यह फिल्म देखने का आग्रह किया। साथ ही एक्टर ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बड़ी बेसब्री से यूपी फिल्म सिटी का इंतजार कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट यूपी फिल्म सिटी को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि इससे नए मौके उपलब्ध होंगे।


मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्में सामाजिक जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाती हैं। साथ ही इनके जरिए सामाजिक, राष्ट्रीय कार्यों को भी बढ़ावा मिलता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही एक नई फिल्म नीति पेश करेगी।

अक्षय कुमार के साथ हुई मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्हें यूपी आने का भी निमंत्रण दिया। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। गौरतलब है कि यूपी सरकार फरवरी में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (जीआईएस-23) के लिए 5 से 27 जनवरी के बीच देश के 9 प्रमुख शहरों में रोड शो आयोजित करेगी। इसी सिलसिले में सीएम आज मुंबई पहुंचे हैं।

Share:

Next Post

अवैध कालोनियों के रहवासियों को मिलेगा अब वैध स्थायी कनेक्शन

Thu Jan 5 , 2023
1500 स्क्वेयर फीट के भूखंड स्वामी को देना पड़ेंगे 72560, तो 500 स्क्वेयर फीट वाला चुकाएगा 35123 रुपए की राशि इंदौर। एक तरफ नगर निगम शासन के निर्देश पर अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में जुटा है, तो दूसरी तरफ बिजली कम्पनी ने भी एक बड़ी राहत अवैध कालोनियों में रहने वाले रहवासियों […]