मनोरंजन

अक्षय कुमार अब कपिल शर्मा के शो में नहीं आना चाहते? अर्चना पूरन सिंह ने बतायी सच्चाई

मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले हर हफ्ते बड़े कलाकार शो में नजर आते हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल में 4-5 फिल्में करते हैं और हर बार ही वह फिल्म का प्रचार करने कपिल के शो (The Kapil Sharma Show) में जाते हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी हाजिर जवाबी से कपिल शर्मा(Kapil Sharma) की बोलती बंद कर देते हैं। लेकिन इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि वह अपनी अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो (The Kapil Sharma Show) में नहीं जाएंगे। अब इस पूरे मामले पर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपना रिएक्शन दिया है।



दरअसल कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कपिल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी के उस इंटरव्यू का जिक्र करते है जिसे अक्षय कुमार ने लिया था। रिपोर्ट में दावा किया गया कि अक्षय कुमार उस वीडियो के सामने आने से खुश नहीं हैं और अब उन्होंने अगली फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल के शो में जाने से मना कर दिया। शो में जज की भूमिका में नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह ने इन खबरों को गलत बताया है।
एक इंटरव्‍यू में अर्चना हंसते हुए कहती हैं, ‘हाहाहा… वह हमारे शो पर आने से कभी मना नहीं करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये खबरें सच नहीं हो सकतीं।’ निश्चित रूप से कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के फैन्स अर्चना के इस रिएक्शन से जरूर खुश होंगे क्योंकि दोनों जब भी साथ आते हैं खूब धमाल मचाते हैं।
दरअसल, फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और सारा अली खान शो में पहुंचे थे। उस दौरान अक्षय ने कपिल से कहा था- ‘ये आदमी जो हर चीज इसे पूछना होता है ये क्यों कहता है कि बच्चे पूछ रहे थे, अर्चना जी ने पूछा है।’ अक्षय की बात को काटते हुए कपिल ने तपाक से कहा था, ‘आपने भी एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू लिया था। मैं नाम नहीं लूंगा… मगर आपने उनसे ये पूछा था कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा था कि आप आम चूसकर खाते हैं…?’ कपिल शर्मा उस इंटरव्यू की बात कर रहे थे, जो 2019 में अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का किया था।

Share:

Next Post

Telangana में संविधान विवाद बढ़ा, मुख्यमंत्री KCR को लेकर BJP दर्ज कराएगी देशद्रोह का मामला

Tue Feb 8 , 2022
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ( CM Chandrashekar Rao) ने हाल ही में भारत में एक नया संविधान (Indian Constitution) बनाने संबंधी टिप्पणी की थी. बीजेपी, कांग्रेस (Congres) समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां सीएम की टिप्पणी का विरोध कर रही हैं. अब बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व एमएलसी एन रामचंद्रन राव ने कहा है कि […]